कानपुर24जुलाई2023* प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत कोर्स के निःशुल्क संचालन-*
*कानपुर नगर, दिनांक 24 जुलाई, 2023 (सू0/वि0)*
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पाण्डु नगर कानपुर डॉ० नरेश कुमार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पाण्डु नगर कानपुर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 4.0) के अन्तर्गत SOLAR PV INSTALLER (SURYAMITRA) कोर्स के बैच का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राख्यापित सौर ऊर्जा नीति-2022 के क्रम में यू०पी० नेडा के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण पूर्णता निःशुल्क है। प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षार्थियों को 60 घण्टे की ऑन जाब ट्रेनिग प्रदान की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिणिक अभिलेख, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैक पासबुक की छायाप्रतियाँ एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ अपना आवेदन किसी भी कार्यदिवस में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पाण्डु नगर कानपुर के कौशल विकास मिशन कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 29 जुलाई, 2023 अपराह्न-03ः00 बजे तक है। प्रवेश पहले आओ एवं पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा।
——————

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*