कानपुर24जुलाई2023*नवागत मण्डलायुक्त श्री अमित गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण किया।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
◆ ट्रैफिक, सफाई, जन समस्याओं का निपटारा, बड़े प्रोजेक्ट्स को समय से पूरा कराना, त्यौहारों को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना प्राथमिकताएं-
नवागत मण्डलायुक्त श्री अमित गुप्ता ने आज अपरान्ह मण्डलायुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताए बताते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में कई बड़े त्यौहार जैसे दशहरा, मोहर्रम, दीपावली, दुर्गापूजा आदि का आयोजन हैं जिस दौरान नगरवासियों को शान्त एवं सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना तथा आम जनमानस को अच्छी शिक्षा और उनकी समस्याओं का त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकताओं में है।
शासन की प्राथमिकताओं को तत्परता से लागू कराने व समाज के अन्तिम व्यक्ति तक उन योजनाओं का लाभ पहुचाने का प्रयास किया जायेगा। जनहित के विकास कार्याे को गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्ध पूर्ण कराया जायेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसका लाभ मिल सके।
श्री अमित गुप्ता 2000 बैच के आई0ए0एस0 है, जो मूलतः ग्वालियर म0प्र0 के निवासी है। आई0ए0एस0 के रूप में सहायक मजिस्ट्रेट/सहायक कलेक्टर के रूप में मेरठ से कार्य शुरू किया, इसके पश्चात ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट आगरा रहे तथा मुख्य विकास अधिकारी आगरा, जालौन के साथ जिलाधिकारी हमीरपुर, ललितपुर, जालौन, कन्नौज, प्रतापगढ, इटावा, महाराजगंज, फिरोजाबाद, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बदायू, बिजनौर, पीलीभीत, रायबरेली में कार्य किया। शासन में तकनीकी शिक्षा, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, चिकित्सा शिक्षा तथा विशेष सचिव व सचिव मुख्यमंत्री भी रहे हैं। वर्तमान में मण्डलायुक्त आगरा के पद पर कार्यरत थे। कमिश्नर के रूप में झांसी, गोरखपुर, आगरा के बाद कानपुर मण्डल में सेवा करने का अवसर मिला है।
*——————*

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।