[23/09, 08:55] Monu shivrajpur: *?लखनऊ: लेवाना अग्निकांड के मामले में सरकार को फटकार*
HC की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार को फटकारा
अधिकारी अधिवक्ता ने विस्तृत हलफ़नामा नहीं किया था पेश
जो काम सरकार का है वो भी हमें देखना पड़ रहा-HC
गुरुवार को खुली अदालत में की थी मामले में सुनवाई.
[23/09, 08:58] Monu shivrajpur: *?लखनऊ: वन दारोगा के लिए 17 अक्टूबर से आवेदन*
701 पदों के लिए 17 अक्टूबर से आवेदन
6 नवंबर आवेदन करने की अंतिम
13 नवंबर तक किया जा सकेगा संशोधन
PET में शामिल होने वाले ही माने जाएंगे पात्र
UPSSSC के तहत पदों पर की जारी भर्ती.
[23/09, 09:38] Monu shivrajpur: *_अति आवश्यक सूचना_*
_कानपुर में हुए दंगे के आरोपी के अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट के वकील महबूब प्राचा द्वारा कानपुर की मीडिया पर की गई अनर्गल और अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब *आज 23 सितंबर को 2:00 बजे परेड चौराहे* पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महबूब प्राचा का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराएगा। चीफ जस्टिस प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन भी पुलिस आयुक्त और डीएम को ज्ञापन भी सौपेगा।_
_आप सभी पत्रकार साथियों से विनम्र अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मीडिया के बारे में बोले गए अपशब्दों के विरोध में अधिक से अधिक संख्या में आकर पुतला दहन में शामिल हो विरोध दर्ज कराए।_
*_स्थान परेड चौराहा समय दोपहर 2:00 बजे निवेदक अवनीश दीक्षित कुशाग्र पांडे एवं पदाधिकारी और कार्यकारी सदस्य व समस्त पत्रकार साथी,कानपुर प्रेस क्लब_*
[23/09, 10:00] Monu shivrajpur: दिल्ली
➡2022 में हुए विधानसभा चुनावों से जुड़ी खबर
➡चुनावों में सबसे ज्यादा BJP ने खर्च किए रुपए
➡यूपी, उत्तराखण्ड समेत 5 राज्यों के हुए थे चुनाव
➡चुनाव में बीजेपी ने खर्च किए 340 करोड़ रुपए
➡कांग्रेस ने 194 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए
[23/09, 10:00] Monu shivrajpur: ➡बीजेपी ने यूपी में 221 करोड़ रुपए खर्च किए थे
➡चुनाव आयोग को दोनों ने खर्च का ब्योरा दिया है
➡खर्च संबंधी व्यौरे के बाद सामने आई जानकारी
➡बीजेपी ने मणिपुर में 23 करोड़, उत्तराखंड में 43.67 करोड़
➡पंजाब में 36 करोड़ और गोवा में 19 करोड़ खर्च किए।
[23/09, 10:01] Monu shivrajpur: *?लखनऊ में डेंगू के 20 मरीज मिलें*
1 हफ्ते में डेंगू के केस में तेजी से वृद्धि हुई
लोक बंधु में पॉजिटिव आए 8 मरीज
सिविल अस्पताल में 5 मरीज मिलें
बलरामपुर अस्पताल में 5 मरीज मिलें
[23/09, 10:03] Monu shivrajpur: ?लखनऊ:उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए राहत भरी खबर,राज्यकर विभाग में लिपिक संवर्ग में भर्ती की तैयारी,लिपिक संवर्ग में कर्मचारियों की बंपर भर्ती की तैयारी,रिक्त पदों का तैयार हो रहा है ब्योरा,सभी जोन से एक सप्ताह में मांगी गई सूचना.
[23/09, 10:11] Monu shivrajpur: #Lucknow: पुलिस को गिरधारी एनकाउंटर में क्लीन चिट, जज पंकज कुमार जायसवाल थे जांच टीम के अध्यक्ष, सरकार ने आयोग की रिपोर्ट दोनों सदनों में पेश की, गिरधारी की कठौता चौराहे के पास हुई थी गिरफ्तारी I
[23/09, 10:15] Monu shivrajpur: *_अति आवश्यक सूचना_*
_कानपुर में हुए दंगे के आरोपी के अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट के वकील महबूब प्राचा द्वारा कानपुर की मीडिया पर की गई अनर्गल और अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब *आज 23 सितंबर को 4:00 बजे परेड चौराहे* पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महबूब प्राचा का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराएगा। चीफ जस्टिस प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन भी पुलिस आयुक्त और डीएम को ज्ञापन भी सौपेगा।_
_आप सभी पत्रकार साथियों से विनम्र अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मीडिया के बारे में बोले गए अपशब्दों के विरोध में अधिक से अधिक संख्या में आकर पुतला दहन में शामिल हो विरोध दर्ज कराए।_
*_स्थान परेड चौराहा समय दोपहर 4:00 बजे निवेदक अवनीश दीक्षित कुशाग्र पांडे एवं पदाधिकारी और कार्यकारी सदस्य व समस्त पत्रकार साथी,कानपुर प्रेस क्लब_*
[23/09, 10:37] Monu shivrajpur: *Firozabad:* पुलिस का वो जवान आपको याद ही होगा, जिसका पुलिस कैंटीन में मिल रहे खराब खाने को लेकर सड़क पर रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था। अब पुलिस जवान का फिराजोबाद से 600 किलोमीटर दूर यूपी के अंतिम छोर गाजीपुर में तबादला कर दिया गया है।
[23/09, 11:27] +91 85738 44866: *_चौबेपुर क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में नाली के विवाद को लेकर आपस में चले लाठी-डंडे जिसमें कुछ लोगो के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है कृपया खबर को कंफर्म कर लें सूत्रों से मिली जानकारी अनुराग नाम का लड़का हुआ जख्मी जिसका सर फटा बताया जा रहा है_*
[23/09, 11:30] +91 85738 44866: *_चौबेपुर क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव स्थित सुविख्यात भागवताचार्य पं० श्री शिवा कांत जी महाराज के द्वारा 26 तारीख से शुरू की जाएगी श्रीमद् भागवत कथा जिसमें कई वरिष्ठ नेता गण वरिष्ठ अधिकारी गण एवं अन्य संभ्रांत वरिष्ठ व्यक्तियों की उपस्थिति हो सकती है_*
[23/09, 12:29] Monu shivrajpur: ?दिल्ली: PFI द्वारा हड़ताल पर बोले केरल के राज्यपाल
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले
मुझे इसकी जानकारी नहीं है- आरिफ मोहम्मद
‘सीएम योगी ने PFI पर प्रतिबंध के लिए कहा था’
गृहमंत्री शाह से सीएम ने प्रतिबंध के लिए कहा था’
मुख्यमंत्री का बयान बहुत महत्वपूर्ण होता है- आरिफ।
[23/09, 12:40] Monu shivrajpur: ?कौशाम्बी-DM ने IGRS सीएम हेल्पलाइन शिकायतों किया निस्तारण,लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को दिए निर्देश,PWD अधिशासी अभियंता पूर्ति निरीक्षक चायल और सिराथू,अधिशासी अधिकारी भरवारी को दी प्रतिकूल प्रविष्टि।
[23/09, 12:41] Monu shivrajpur: *?प्रयागराज:माफिया ब्रजेश सिंह की आज हाईकोर्ट में पेशी*
सिकरौरा नरसंहार मामले में होना है पेश
हाईकोर्ट ने ब्रजेश सिंह को किया है तलब
1986 में सिकरौरा में 7 लोगों की हुई थी हत्या
ब्रजेश सिंह को ट्रायल कोर्ट ने कर दिया है बरी
ट्रायल कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।
[23/09, 12:41] Monu shivrajpur: ?फतेहपुर:तेज रफ्तार ट्रक ने छात्र को रौंदा,हादसे में छात्र की हुई दर्दनाक मौत,ग्रामीणों ने चालक को जमकर पीटा,बचाव में ट्रक चालक पुलिस चौकी में घुसा,उग्र भीड़ ने दारोगा, सिपाहियों को भी पीटा,एसडीएम समेत भारी पुलिस बल तैनात,ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे का मामला।
[23/09, 12:41] Monu shivrajpur: *?लखनऊ: तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट*
25 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया
तेज बारिश की वजह से 16 से ज्यादा की मौतें
इटावा, मैनपुरी, अयोध्या में हुई लोगों की मौतें।
[23/09, 13:14] Monu shivrajpur: *?लखनऊ: सपा नेता आईपी सिंह को जमानत मिली*
MP/MLA कोर्ट ने आईपी सिंह को जेल भेजा था
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दी
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं आईपी सिंह
22 साल पुराने एक मामले में जेल भेजा गया था
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से आईपी सिंह को जमानत।
[23/09, 13:29] Monu shivrajpur: *_कानपुर ब्रेकिंग_*
*_दबंगों ने प्लाट पर मलवा डालकर किया कब्जा।_*
*_मलवा हटाने की बात पर दबंग मेराज कुरैशी उर्फ चिज्जू ने की मारपीट व अभ्रदता।_*
*_प्लाट मालिक ने कागजात के साथ लगायी थाने मे गुहार।_*
*_जूही इंसपेक्टर ने नही की कोई सुनवाई,बोले मलवा हटाने के लिए दिखाना होगा कोर्ट का आदेश_*
*_पीडि़त:-9369159504_*
[23/09, 13:49] Monu shivrajpur: फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
गांव छतरई में 31 अगस्त की रात महिला पर तेजाब फेंकने का मामला
नामजद अभियुक्त की पुलिस नहीं कर सकी अभी तक गिरफ्तारी
आरोपित अभियुक्त अभिषेक पुत्र रूप राम मुकदमे में समझौता करने का बना रहा दबाव
पुलिस की लापरवाही से खुलेआम घूम रहा नामजद आरोपित
पीड़िता मुन्नी देवी पत्नी भारत प्रजापति ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसपी को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र
एसपी ने सीओ कायमगंज को आरोपित के खिलाफ स्वयं कार्रवाई करने के दिए निर्देश
25 दिन बीतने के बावजूद अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने से खौफ जदा है एसिड अटैक पीड़िता का परिवार
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव छतरई की निवासिनी है पीड़िता
फतेहगढ़ पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय का मामला
[23/09, 13:49] Monu shivrajpur: फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
युवक को कोटेदार की शिकायत करना पड़ा महंगा, मिली जान से मारने की धमकी
युवक को खेत में लगी समर पर चस्पा मिला जान से मारने का पत्र
युवक के अनुसार बीते 31 अगस्त को अपने गांव के ही कोटेदार की घटतौली व अन्य अविधिक कार्यों की शिकायत की थी
9 सितंबर को कोटेदार के विरुद्ध जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
युवक के अनुसार कोटेदार इसी मामले को लेकर उससे मानने लगा रंजिश
पीड़ित युवक ने थाना मऊदरवाजा में दी मामले की तहरीर
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अदिउली का मामला
[23/09, 14:00] Monu shivrajpur: *कानपुर देहात ब्रेकिंग*
जिले में लम्पि वायरस से किसानों, पशु पालकों समेत पशु चिकित्सा विभाग में हड़कम्प,
आधा दर्जन से अधिक पशुओ में लम्पि वायरस के सामने आये केस,
पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरो और जिम्मेदार अधिकारियों ने कसी कमर,
जिले के डीएम के निर्देश पर लम्पि वायरस से निपटने के लिए टीमें की गई गठित,
जिले में लगने वाले 10 पशु मेला, पशु बाजार पर लगाई गई रोक,
जिले की 51 गौशालाओ में 5146 गौवंशो को किया जा रहा है संरक्षित,
लम्पि वायरस से निपटने के लिए पशु चिकित्सा विभाग की टीमो ने पशु पालकों के घर घर जाकर वैक्सिनेशन का काम किया शुरू,
जिला प्रशासन ने किसानों और पशु पालकों के लिए कंट्रोल रूम नम्बर 7905719046 किया जारी,
जिला प्रशासन ने किया दावा लम्पि वायरस से निपटने के लिए तैयारियां हुई पूर्ण,
[23/09, 14:00] Monu shivrajpur: लखनऊ ब्रेकिंग़…
इस वक्त की बड़ी खबर
CRPC संशोधन विधेयक 2022 विधानसभा में पास
महिला अपराधों को लेकर कानून में बदलाव किया गया
आरोपी को अग्रिम जमानत न देने के लिए संशोधन
आरोपी को अब अग्रमित जमानत नहीं मिल सकेगा
इस कानून से अग्रिम जमानत का प्रावधान खत्म होगा।
[23/09, 14:08] Monu shivrajpur: कानपुर आउटर ब्रेकिंग
नाली विवाद को लेकर दो पक्षों जमकर चले धारदार हथियार
महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग हुए घायल
खून से लतपत घायलों को पुलिस लेकर पहुँची हॉस्पिटल
पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल करा कर की कानूनी कार्यवाही
मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गाँव का
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग