कानपुर23फरवरी*कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रसिद्ध डॉ. सौरभ अग्रवाल
दिनांक:- 22/02/22 कानपुर मेडिकल कॉलेज के जाने माने डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने कहा डाईबीटिक बीमारी से जो ग्रसित होते है उनकी इम्युनिटी पावर कम हो जाती है उनको कोई भी नया वेरिएंट आसानी से जकड़ सकता है इससे बचने के लिए इम्युनिटी पावर को कण्ट्रोल रखना बहुत जरुरी है और यह तभी हो सकता है जब हम संतुलित आहार और योगा करे. तीसरी लहर मे भी कोरोना जैसी बीमारी से वो ही डाईबीटिक पेशेंट इसका शिकार नहीं हुए जो संतुलित आहार और योगा करते रहते है आज भी डॉक्टर की यही सलाह है कोरोना गया नहीं है इसलिए दो गज दुरी और मास्क है जरुरी इसका पालन अवश्य करे. और संतुलित आहार और योगा जरूर करे.
More Stories
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया