कानपुर23जनवरी*कड़ाके की ठंड में किसान रात भर जाग कर खेतों की रखवाली करने पर मजबूर*
बिल्हौर तहसील क्षेत्र के गांवों में सर्दी का सितम जोरों पर है ठंड ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है क्षेत्र में ठंड अन्नदाता के लिए काल बन गई है किसान अपनी जान पर खेलकर खेतों में लगी फसलों को छुट्टा मवेशियों से बचाने के लिए रात भर कड़ाके की ठंड में खेतों में पड़े रहते हैं बताते चलें जब रात को सड़कों से निकलते हैं तो रास्ते में क्षेत्र के कई गांव के किसान जगह-जगह गलन भरी ठंड में ठिठुरते हुए लाठी डंडे वा टॉर्च लिए अपने खेतों में नजर आते हैं सड़क किनारे गुट में बैठे किसान अपने आप को सर्दी से बचाने के लिए आग जलाकर अपनी फसल को बचाने में लगे हैं यह किसान उन छुट्टा जानवरों से परेशान हैं जिनके झुंड देखते ही देखते फसल को चट कर जाते हैं किसानों ने कई समाचार पत्र में मौखिक जानकारी दी गई है लेकिन इन छुट्टा जानवरों से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते इस गलन भरी ठंड में फसल बचाने के लिए घर को छोड़कर रातों को खेतो मे पड़े रहते हैं लेकिन जिम्मेदार देखते हुए भी अनदेखा कर रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की मंशा पर जिम्मेदार लोग पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं
More Stories
मिर्जापुर5जुलाई25*विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी नारायण का मेला विष्णु शयनी एकादशी को होगा।
लखनऊ5जुलाई2025*बंद मकान में चोरी करने वाला आरोपी अरेस्ट।
देहरादून5जुलाई25*”मिशन संवाद” – पुलिस बल के मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल*