[22/12, 5:33 pm] Monu shivrajpur: *गोविन्दनगर अन्तर्गत दो व्यक्तियों के मध्य गाली गलौज मारपीट प्रकरण अपडेट-*
आज दिनांक 22.12.2023 को समय करीब 3:30 बजे पराग दुग्ध डेरी रोड पर बजाज फाइनेंस के सामने श्री कृष्ण कुमार तिवारी निवासी बौद्ध नगर नौबस्ता के साथ दो व्यक्ति रास्ते में निकलने को लेकर मारपीट कर रहे थे सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स के पहुंचे, मौके पर पब्लिक ने दोनों व्यक्तियों को रोक रखा था एवं जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यह लोग कृष्ण कुमार तिवारी जो की पैर से विकलांग भी है, रास्ते में निकलने को लेकर गाली गलौज और मारपीट किया गया है दोनों व्यक्तियों को थाने ले जाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
[22/12, 5:37 pm] Monu shivrajpur: *उत्तर प्रदेश*
*IAS अनिल कुमार 3rd प्रमुख सचिव श्रम & रोजगार को मिला सचिव खनन का अतिरिक्त चार्ज !!*
[22/12, 5:38 pm] Monu shivrajpur: *कानपुर ब्रेकिंग*
कानपुर में लागू की गई धारा 144:कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए जारी किए गए निर्देश,,
पालन न किए जाने पर होगी कार्रवाई कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कानून के बेहतर अनुपालन कराए जाने,,
एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की है,,
शुक्रवार शाम पुलिस कमिश्नरेट द्वारा निर्देश जारी किए गए,,
धारा 144 लागू किए जाने के साथ उसका अनुपालन कराए जाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया,,
कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी भ्रमिक मैसेज या अन्य पोस्ट करता है तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी,,
यदि कोई भ्रमिक मैसेज अथवा पोस्ट करता या उसे आगे फॉरवर्ड करता है तो ऐसे व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी
[22/12, 6:20 pm] Monu shivrajpur: *थाना बाबूपुरवा अन्तर्गत मारपीट प्रकरण अपडेट-*
प्रकरण में स्थानीय पुलिस द्वारा तहरीरी सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
[22/12, 6:28 pm] +91 96963 80285: *BREAKING*
राजौरी में शहीद हुए कानपुर के जवान करन को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की
परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव की एक सड़क नाम उनके नाम पर होगी
राजौरी के आतंकी हमले में शहीद हुए थे सेना के जवान करन कुमार
उत्तर प्रदेश सरकार शहीद के परिवार के साथ – सीएम योगी
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
प्रयागराज10अगस्त25*गाजे-बाजे के साथ विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन*