कानपुर22जुलाई2023*मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना ,लोगो की हत्या के विरोध में, एवं हिंसा एवं उपवास किया गया।*
कानपुर नगर से साहेब आलम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
*कानपुर।* उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर द्वारा मणिपुर मे घटित अमानवीय घटना के संदर्भ मे आज शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव की विशेष उपस्थित मे फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर ‘‘ उपवास‘‘ रखकर घटना मे प्रभावित परिवारो के प्रति संवेदना प्रकट की गई। इसके बाद ‘रघुपति राघव राजा राम‘ की स्वर लहरी के मध्य हुये उपवास के समापन पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये प्रांतीय कांग्रेस अध्यक्ष अनिल यादव ने मणिपुर मे होने वाली अमानुसिक तत्वो की भर्तसना करने हुये घटना को अंजाम देने वाले असमाजिक तत्वो को कठोरतम सजा दिये जाने तथा प्रभावित परिवारो को न्याय दिलाने की मांग करते हुये हिंसा ग्रस्त लोगो से शांति बनाये रखने की अपील की और शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि आज भारत मां को मणिपुर में हुई महिलाओं के साथ अत्यंत पीड़ादायक घटना ने रुला दिया है भारत माता रो रही है कि आज उनकी बेटियों के साथ क्या हो रहा है जब सरकार ही लोगों में नफरत भर देती है तो ऐसे क्रूर घटनाएं होती है जो अब बर्दाश्त के लायक नहीं है इस वक्त पूरा देश मणिपुर के साथ खड़ा है राष्ट्रपति से मांग करता है कि मणिपुर की सरकार को बर्खास्त किया जाए और राष्ट्रपति शासन लगाया जाए उपवास के उपरान्त सायकाल शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर ने मोतीझील शिवाजी गेट से कारगिल पार्क होते हुये अमर जवान ज्योति चैराहा अशोक नगर तक कैण्डल मार्च आयोजित कर मणिपुर हिंसा मे प्रभावित लोगो को न्याय दिलाने के आवाहन के साथ हिंसा मे मारे गये लोगो की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना भी की गई।
कार्यक्रम का संयोजन आमोद त्रिपाठी ने किया
इस अवसर पर प्रमुख रुप से पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, मदन मोहन शुक्ला,आलोक मिश्रा,दिलीप शुक्ला, पवन गुप्ता, ,अमित पाण्डेय, विकास अवस्थी, जे पी राजेश सिंह, लल्लन अवस्थी, मदन गोपाल राखरा, वीरेंद्र चतुर्वेदी, महेश मेघानी,रमाकांत मिश्रा,शिवनारायण शर्मा,वीके सिंह ,धवल पांडे, आतिफ रहमान, रमजानी, इश्तियाक अहमद, कैलाश पाल, रमेश विद्यार्थी ,सुरेश बक्शी,शम्स जाफर मेंहदी, राजकुमार यादव, सुशील तिवारी, संजय बाथम ,संतोष गुप्ता ,प्रीति पांडे श्रीमती राजलक्ष्मी, फजाल अहमद, चांद हरीशंकर पाल, सुरेंद्र बिहारी, मुकेश कनौजिया,जावेद उस्मानी,जावेद आलम, आदि उपस्थित थे।
More Stories
कानपुर नगर9अगस्त25*हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार*
रोहतास9अगस्त25*थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS गिरफ्तार; फर्जी NSG कमांडो भी गिरफ्तार*
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें