कानपुर22अगस्त21* “फैम” कानपुर जिला इकाई की विशेष बैठक सम्पन्न हुई
*आज दिनांक 22/08/2021 दिन रविवार को फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल “फैम” कानपुर जिला इकाई की विशेष बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मध्य उ0 प्र0 के प्रभारी श्री मनोज गुप्ता जी ने की।*
*इस बैठक में फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल “फैम” के राष्ट्रीय सचिव – माननीय “राजेन्द्र गोयनका जी” बतौर मुख्य अतिथि पंडित रेस्टोरेंट -लाजपत नगर में शामिल हुए जो की वाराणसी होते हुए , एक दिन के कानपुर प्रवास पर थे।*
*श्री राजेन्द्र गोयनका जी ने कानपुर “फैम” टीम से परिचय उपरांत संघटन विस्तार की प्रगति की समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।*
*इस बैठक में शामिल होने वालों में मध्य उ0 प्र0 प्रभारी – मनोज गुप्ता , कानपुर जिलाध्यक्ष – डॉ राजेश गर्ग(गर्ग गैस) , मध्य उ0 प्र0 उपाध्यक्ष – पीयूष गर्ग , मध्य उ0 प्र0 मीडिया प्रभारी – संजय गुप्ता , जिला महामंत्री – के के पाण्डेय , जिला उपाध्यक्ष – मुकुल चौधरी , जिला उपाध्यक्ष – संदीप अवस्थी , जिला सचिव – आनंद सिंह ,जिला कोषाध्यक्ष – आनद भाटिया , जिला कार्यकारिणी सदस्य – प्रवीण अग्रवाल , पुनीत गुप्ता, मयंक जायसवाल, रोमी तुली व चंद्रेश रंगवानी आदि लोग रहे, इसके अलावा महिला विंग से शुश्री प्रेरणा वर्मा भी थीं।*
More Stories
पंजाब09दिसम्बर24*66 किलो अफीम मामले में तीसरा आरोपी तरसेम सिंह काबू,
पंजाब09दिसम्बर24*भगवती क्रिकेट कल्ब द्वारा तीसरा ट्रूनामैंट करवाया गया
पंजाब09दिसम्बर24*खुइयां सरवर पैलेस में लडाईकरने वाले पांच सदस्य काबू, जेल भेजा