July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर21अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कानपुर21अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[21/10, 9:28 am] +91 96530 95788: कानपुर ब्रेकिंग

सावधान किसी की भी आवाज में किसी के पास भी आ सकता है आवाज वाला क्लोनिंग फोन

ऑनलाइन फ्राड का हाईटेक तरीका

बाबूपुरवा थाना प्रभारी की आवाज का क्लोन बना किया फोन।

बाबूपुरवा थाना प्रभारी की आवाज में आया फर्जी मोबाइल नंबर से फोन।

फ्राड मोबाइल नंबर से ये बोला की उनके गुगल पे में कोई दिक्कत है इस लिए पैसा अपने खाते में ले लो।

25000 रुपए खाते में डलवाने की बात कही।

बाबूपुरवा थाना प्रभारी को पूरी घटना की जानकारी दी।
[21/10, 10:40 am] Monu shivrajpur: किसानों हेतु जानकारी :~
—————————
अगर आपने किसी डीलर/ दुकानदार से खरीदकर बीज बोया हैं। बीज देते समय बोला गया था कि दोनों बीज ही बहुत अच्छे हैं। लेकिन, बीज खेत में ठीक से अंकुरित ही नहीं हुआ, जिसके कारण आपको नुकसान हुआ है। ऐसे स्थित में सबसे पहले आप डीलर से शिकायत की। डीलर द्वारा उचित समाधान न करने पर डीलर के खिलाफ राज्य के मुख्यमंत्री जन-शिकायत पोर्टल एवं कृषि विभाग में शिकायत करें। साथ ही न्याय न मिलने पर आप अपने नुकसान की भरपाई हेतु “उपभोक्ता फोरम” में शिकायत दर्ज करें। उपभोक्ता फोरम में किसान खराब व नकली बीज, फसल बीमा, कीटनाशक या किसी अन्य सेवा के नाम पर हुए ठगी की शिकायत कर सकता है।

ध्यान रहें कि, यहाँ शिकायत करने हेतु आपके पास कोई न कोई सुबूत जरूर हो। जैसे कि अगर बीज खराब निकल गए हैं, तो किसान उस बीज का लेबोट्ररी में परीक्षण करा लें, जिससे उस कंपनी के खिलाफ उनके पास सुबूत हों।“
[21/10, 10:58 am] Monu shivrajpur: कौशाम्बी ।

प्रधान पति को बंधक बनाकर दबंगो ने किया पिटाई , गांव में फैला तनाव

पहले बेचता था दूध और दही ,अब पंडा बन करता है गुंडई ,सरकारी जमीन पर कब्जा मामले में बताया जा रहा विवाद …

कब रुकेगी दबंग की गुंडई ,कई लोगो की कर चुका है पिटाई । दबंगों ने ग्राम प्रधान पति को रात में बरम बाबा मे बनाया बंधक ,किया पिटाई । स्कार्पियो और बाइक से कई लोग थे पहुंचे दबंग । कई घंटे बाद दबंगों ने प्रधान पति को छोड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने दबंगों के घर पर की चाढ़ाई। एसडीएम,सीओ सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची। मंझनपुर कोतवाली इलाके के पश्चिम सेलरहा गांव का मामला ।
[21/10, 10:58 am] Monu shivrajpur: उन्नाव- पूर्व MLA कुलदीप सेंगर मामले से जुड़ी खबर,दुष्कर्म पीड़िता ने चाचा, मां-बहन पर दर्ज कराई FIR,

पीड़िता ने लगाया चाचा, मां, बहन,एक महिला पर आरोप,मुआवजा में मिले पैसे हड़पने का गंभीर आरोप लगाया ,

पीड़िता को घर से बाहर न निकलने देने का भी आरोप,

माखी पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की,

पीड़िता का आरोपी चाचा तिहाड़ जेल में बंद है.
[21/10, 10:58 am] Monu shivrajpur: प्रयागराज

बाल सुधार गृह की हालत पर इलाहाबाद HC ने जताई चिंता

बाल सुधार गृहों में बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल रहा- कोर्ट

सूरज की रोशनी, ताजी हवा भी बच्चों को नहीं मिल रही है- कोर्ट

यूपी के बाल सुधार गृह की हालत जेलों से भी खराब है- कोर्ट

‘बाल सुधार गृह में बच्चों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा’

कोर्ट ने सरकार को 9 बिंदुओं पर सुधार के लिए निर्देश दिया है

बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चों की संख्या बताने को कहा गया
जस्टिस अजय भनोट ने बाल सुधार गृह का किया था निरीक्षण.
[21/10, 11:26 am] Monu shivrajpur: दिल्ली

➡बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर

➡मध्य प्रदेश को लेकर बीजेपी ने बनाई विशेष नीति

➡प्रत्याशियों का नामांकन बड़े धूमधाम से कराया जाएगा

➡नामांकन के लिए दिल्ली से जाएंगे वरिष्ठ नेता नेता

➡अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह करेंगे शिरकत

➡बड़ी रैलियों में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.