*ब्रेकिंग न्यूज*
कानपुर21अक्टूबर23*गुजैनी क्षेत्र स्थित रिटायर्ड दरोगा के घर के बहार खड़ी साइकिल की चोरी व बरामदगी के मामले में थाना पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही।*
चोर घर के बाहर से खड़ी साइकिल ले जाते हुआ था सी सी टी वी में कैद
*पीड़ित दरोगा ने चोरी गई साइकिल सहित पकड़ा था चोर*
*थाना गुजैनी पुलिस का कहना आपकी साइकिल मिल गयी तो कार्यवाही क्यो करवा रहे*
15/ 9/ 2023 को रिटायर दरोगा के घर के बाहर से हुई थी साइकिल चोरी पीड़ित ने गुजैनी थाना में साइकिल चोरी की घटना की दी थी जानकारी,
बीते दिन साइकिल सहित चोर को रिटायर दरोगा की नातिन ने साइकिल से पहचान कर। चोर को पकड़वाया था।
*गुजैनी थाना पुलिस साइकिल के साथ पकड़े गए व्यक्ति को छोड़कर उसी से करवा रही चोर की तलाश।*
पीड़ित रिटार्यड दरोगा का कहना चोरी गई साइकिल के साथ पकड़े गए युवक के मामले में थाना पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्यवाही।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के गुजैनी थाना क्षेत्र का मामला
*बीते दिनों सचेण्डी थाने में भी ऐसा ही क्रिया कलाप हुआ थाने के पीछे डेरीवेरी के सामने से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामदगी के बाद मोटरसाइकिल मालिक को गाड़ी वापिस कर मेन चोरी करने वाले अभियुक्त को भी लेन देन कर छोड़ दिया गया था*
*आखिर ऐसी कार्यवाही और कार्य प्रणाली से कमिश्नरेट कानपुर पुलिस के पुलिसकर्मियों द्वारा अपराध को बढावा ही दिया जा रहा?*
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*