कानपुर20जून2023*गंगा में मस्ती करना चार दोस्तों को पड़ा भारी, गहरे पानी में जाने से एक की डूबकर हुई मौत।
कानपुर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
कानपुर नगर के गंगा में मस्ती करना एक युवक को महंगा पड़ गया बाबूपुरवा से परमट घाट पर चार दोस्तों संग नहाने आए दानिश की डूबकर मौत हो गई गोतोखोरों ने कड़ी मसक्कत के बाद दानिश के शव को गंगा से बाहर निकाला बाबूपुरवा क्षेत्र के बेगमपुरवा का रहने वाला दानिश अपने तीन दोस्तों संग गंगा नहाने आया था नहाने के दौरान दानिश और उसकी दोस्त गहरे पानी में चले गए जिससे दोनों पानी में डूबने लगे एक को तो किसी तरह से बचा लिया गया लेकिन दानिश ज्यादा गहरे पानी में चला गया था जिसको बचाया नहीं जा सका सूचना मिलने के बाद परमट घाट पर पहुंचे दानिश के परिजनों में कोहराम मच गया दानिश के दोस्त शाहिद ने बताया कि दो लोग बाहर थे जबकि दानिश और एक दोस्त नहाने चले गए जिसमे दानिश की डूबकर मौत हो गई है
बाईट – शाहिद, मृतक का दोस्त
More Stories
सहारनपुर01जुलाई25*कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न…
रीवा01जुलाई25*नदी में जहां बेटे और भाई की डूबकर हुई थी मौत, वहीं महिला ने कूदकर दे दी जान*
नई दिल्ली01जुलाई25प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुराष्ट्रीय दौरे के तहत भारत की वैश्विक मौजूदगी को नया आयाम मिला है..!