कानपुर20जून2023*एसओजी पुलिस की टीम ने दो संदिग्ध युवकों को उठाकर पूछताछ में जुटी
कानपुर से राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर।बिल्हौर (शिवराजपुर) जनसेवा केंद्र संचालक ने अपने कार्य के आड में लाखो रुपए का ट्रांजैक्शन कर धोखाधड़ी कर लाखो पार कर दिए।।चोरी किये गये फोन के मिलने पर उसमें मैसेज न आने पर कस्बा शिवराजपुर निवासी जगत नारायन बाजपेयी ने 28फरवरी को अपना फोन कस्बा स्थित एक दुकान पर दिखाया उस दिन से उस नंबर पर फोन आना भी बंद हो गया इसी बीच उनके बैंक खाते जो कि गुजरात में है डेढ़ लाख रूपये से ज्यादा निकल गये उसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब वो मार्च माह में एटी एम से पैसा निकालने गये उसमें धनराशि न होने पर माथा ठनका .तो संबंधित बैंक से आय व्यय ब्यौरा निकलवाया.था। ठगी होने पर प्राथिमिकी दर्ज करायी. मामले में पुलिस की विशेष शाखा ने जाँच करते हुए जनसेवा केन्द्र के संचालक यश बाजपेयी उर्फ दीपांशु पुत्र संतोष कुमार बाजपेयी निवासी वार्ड नंबर चार नगर पंचायत शिवराजपुर व उसके सहयोगी रजत त्रिवेदी निवासी प्यारेपुर (मुँहपोछा) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत