मीडिया अपडेट-डायवर्सन
कानपुर2अक्टूबर23*ढाबों व रेस्टोरेंट तक से दी जा रही राजधानी मार्ग के डायवर्सन की जानकारी*
*-एसीपी ट्रैफिक ने सभी डायवर्सन पॉइंट का किया निरीक्षण*
*-ड्यूटी पर फ़्लैश लाइट और रिफ्लेक्टर जैकेट पहनने के निर्देश*
कानपुर। शहर से प्रदेश की राजधानी जाने के लिए किए गए भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन से किसी भी चालक को परेशानी ना हो साथ ही डायवर्सन पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी फ्लैश वाली टार्च एवं रिफ्लेक्टर जैकेट पहन कर ही रहें। यह निर्देश सोमवार को एसीपी ट्रैफिक धनन्जय सिंह ने सभी डायवर्सन पॉइंट चेक करते हुए पुलिस कर्मियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान एसीपी ट्रैफिक ने कहा कि भारी वाहनों के चालकों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए सभी पॉइंट पर साईनेज बोर्ड लगवाए गए हैं इसके साथ ही ढाबों एवं रेस्टोरेंट पर भी डायवर्सन के संबंध में बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर को इसके बारे में जानकारी मिल सके। ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कराए गए हैं। जो कि 9305104302 और 9305104306 हैं। जहां-जहां भी डायवर्सन किया गया है उसका अनाउंसमेंट पीए सिस्टम और डिस्प्ले बोर्ड के द्वारा शहर के चौराहों पर भी कराया जा रहा है। जो भी रेडियो चैनल शहर में प्रसारित हो रहे हैं उस पर भी इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि किसी को भी किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके बावजूद भी यदि हाईवे पर कहीं भी जाम लगता है तो इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए इंटरसेप्टर भी तैनात किए गए हैं।
More Stories
कानपुर नगर6अगस्त25*पूर्व की सरकारों की ही तरह मौजूदा सरकार की शर्मनाक स्थिति, विभाग के भ्रष्टाचारी अधिकारियों ने बना दी है*
अयोध्या6अगस्त25*राम लला की राखी पहुंची अयोध्या, लखनऊ से पहुंची है
पंजाब6अगस्त25* मोहाली में ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार धमाका, हादसे में दो लोगों की मौत और कई घायल*