November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर18दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कानपुर18दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कानपुर नगर

खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा दिये गये आदेशानुसार दिनांक 15 से 21 दिसम्बर, 2023 तक पं० दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष 2023-24 के अवसर पर प्रदेश स्तरीय (सीनियर पुरुष वर्ग में) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के सभी 18 मण्डलों वाराणसी, अयोध्या, आगरा, बस्ती, गोण्डा, गोरखपुर, प्रयागराज, आज़मगढ़ बरेली, मेरठ, बाँदा, झॉसी, मिर्जापुर, सहारनपुर, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, अलीगढ़ की टीमें प्रदेशीय प्रतियोगिता में लीग कम नाक-आउट बेसिस पर (04 खेल मैदानों) क्रमशः 1- ग्रीन पार्क स्टेडियम ग्राउण्ड, 2-एच०बी०टी०यू० ग्राउण्ड, 3-डी०ए०वी० ग्राउण्ड, 4-क्राइस्ट चर्च ग्राउण्ड पर आयोजित की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य रुप से सहयोग करने में श्री अमित पाल, उपक्रीड़ाधिकारी, श्रीमती अल्पना शर्मा, मानदेय बॉक्सिंग प्रशिक्षिका, कु० अभिसारिका यादव, मानदेय टी०टी० प्रशिक्षिका, श्री राघवेन्द्र सिंह, मानदेय भारोत्तोलन प्रशिक्षक, श्री शाहिद खॉ, मानदेय हॉकी प्रशिक्षक, श्री रमेश कुमार यादव, मानदेय बैडमिन्टन प्रशिक्षक, श्री सुरभित सिंह, सेंगर, मानदेय वालीबाल प्रशिक्षक, श्री नितिन चन्द्रा, मानदेय क्याकिंग एवं कैनोईंग प्रशिक्षक, श्री दुर्गेश पाठक, जिम ट्रेनर, सुश्री नेहा यादव, जिम ट्रेनर, श्री स्टैनली ब्राउन, फिजियोथेरेपिस्ट आदि उपस्थित रहे।
आज खेले गये मैचेज के परिणामः-
पहला मैच अयोध्या मण्डल बनाम मिर्जापुर मण्डल के मध्य कमला क्लब ग्राउण्ड पर खेला गया, जिसमें आयोध्या मण्डल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अयोध्या मण्डल ने 18 ओवरों में अपने 09 विकेट खोकर 89 रन बनाये, जिसमें शिवेन्द्र ने 14 व मृदुल ने 15 रन का योगदान दिया। मिर्जापुर मण्डल के गेंदबाज शुभाष, पंकज व अखिलेश ने 02-02 विकेट लिये। लक्ष्य का पिछा करने उतरी मिर्जापुर मण्डल की टीम ने 18 ओवर में 08 विकेट खोकर 85 रन ही बना सकी। जिसमें मिर्जापुर मण्डल टीम के बल्लेबाज पंकज ने 22 रन व गौरव ने 16 रन बनाये। अयोध्या मण्डल के गेंदबाज असद व समर्थ ने 02-02 विकेट लिये। जिसमें अयोध्या मण्डल की टीम 04 रन से विजयी हुई।
दूसरा मैच बस्ती मण्डल बनाम चित्रकूट मण्डल के मध्य डी०ए०वी० ग्राउण्ड पर खेला गया, जिसमें बस्ती मण्डल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। चित्रकूट मण्डल ने निर्धारित 20 ओवरों में अपने 05 विकेट खोकर 179 रन बनाये। चित्रकूट मण्डल के बल्लेबाज तरुण ने सर्वाधिक 70 व पीयूष ने 33 रन का योगदान दिया। बस्ती मण्डल के गेंदबाज नरेन्द्र ने 3 विकेट एवं श्याम व आयुष ने 1-1 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बस्ती मण्डल की टीम ने 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। जिसमें बस्ती मण्डल के बल्लेबाज आदर्श ने सर्वाधिक 56 व शुभम ने 28 रन बनाये। चित्रकूट मण्डल के गेंदबाज रिंकू ने 03 विकेट व सुधांशु ने 02 विकेट लिये, जिसमें चित्रकूट मण्डल की टीम 33 रन से विजयी हुई।
तीसरा मैच गोरखपुर मण्डल बनाम मेरठ मण्डल के मध्य क्राइस्ट चर्च ग्राउण्ड पर खेला गया, जिसमें मेरठ मण्डल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेरठ मण्डल की टीम ने 16 ओवरो में 10 विकेट खोकर मात्र 48 रन ही बना सकी। मेरठ मण्डल के बल्लेबाज उज्जवल ने 11 व रविन ने 10 रन बनाये। गोरखपुर मण्डल के गेंदबाज कृष्णकान्त ने 05 व नीरज 03 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर मण्डल टीम ने 06 ओवर 05 गेंद पर 03 विकेट खोकर 53 रन बनाकर विजय प्राप्त कर ली, जिसमें अंश ने 21 व ओम तिवारी ने 10 रन बनाये। मेरठ मण्डल के गेंदबाज रोहित व रविन ने 1-1 विकेट लिये। गोरखपुर मण्डल की टीम 07 विकेट से विजयी हुई 2
चौथा मैच मुरादाबाद मण्डल बनाम आगरा मण्डल के मध्य कमला क्लब ग्राउण्ड पर खेला गया, जिसमें मुरादाबाद मण्डल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुरादाबाद मण्डल की टीम ने 15 ओवरों में 07 विकेट खोकर 60 रन बनाये, जिसमें अमन वारसी ने 33 रन व सी०पी० सिंह 10 रन बनाये। आगरा मण्डल के गेंदबाज जतिन व प्रिन्स ने 02-02 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछे करने उतरी आगरा मण्डल की टीम ने 10 ओवर 3 गेंदों पर 4 विकेट खोकर 61 रन बनाकर जीत प्राप्त कर ली। आगरा मण्डल के बल्लेबाज अंगेश ने 23 रन व अरुण ने 13 रन का योगदान दिया। जिसमें मुरादाबाद मण्डल के गेंदबाज यश ने 2 एवं विशाल व भूपेन्द्र ने 1-1 विकेट लिये। आगरा मण्डल की टीम 06 विकेट से विजयी हुई।
पाँचवाँ मैच- सहारनपुर मण्डल बनाम झॉसी मण्डल के मध्य डी०ए०वी० ग्राउण्ड में खेल गया, जिसमें सहारनपुर मण्डल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सहारनपुर मण्डल ने 16 ओवरो में 02 वकेट खोकर 155 रन बनाये, जिसमें प्रशान्तवीर ने सर्वाधिक 76 व मोहम्मद नाज ने 50 रन बनाये। झॉसी मण्डल के गेंदबाज अंकित व निरुद्ध ने 01-01 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झॉसी मण्डल की टीम ने 13 ओवर 05 बाल में 10 विकेट खोकर मात्र 47 रन ही बना सकी। जिसमें अजय कुमार ने 9 रन व अंकित ने 8 रन बनाये। सहारनपुर मण्डल के गेंदबाज गौतम, अभिषेक व पुण्डीर ने 02-02 विकेट लिया। सहारनपुर मण्डल की टीम 108 रनों से विजयी हुई।
—————-
[18/12, 5:41 pm] Monu shivrajpur: प्रयागराज

➡मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह विवाद मामला

➡कोर्ट कमीशन सर्वे का पैनल 11 जनवरी के बाद होगा तय

➡वक्फ बोर्ड की याचिका पर हाईकोर्ट ने लिया फैसला

➡11 जनवरी को दोपहर 2 बजे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी

➡मुस्लिम पक्ष की आपत्ति पर सुनवाई के बाद फैसला

➡अब 11 जनवरी को आएगा कोर्ट कमीशन पर फैसला

#Prayagraj
[18/12, 5:42 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡क्रिसमस और न्यू पर कार्यक्रम की लेनी होगी अनुमति

➡होटल,रिजॉर्ट,रेस्टोरेंट, पार्क में कार्यक्रम की अनुमति अनिवार्य

➡बिना अनुमति के आयोजनों पर रहेगी रोक

➡जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति लेना होगा अनिवार्य

➡बिना अनुमति के कार्यक्रम पर प्रशासन लेगा एक्शन

➡8 माह का कारावास,20 हज़ार का लग सकता है जुर्माना

➡संचालको को भी प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी

➡20 दिसंबर तक पोर्टल के जरिए कर सकते हैं आवेदन

#Lucknow
[18/12, 5:42 pm] Monu shivrajpur: फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने ईएसआईसी मामले में जया प्रदा को मिली सजा पर रोक लगा दी है. ईएसआईसी मामले में जया प्रदा को छह महीने की सजा सुनाई गई थी.
[18/12, 5:42 pm] Monu shivrajpur: दिल्ली

➡राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव भी निलंबित

➡समीरुल इस्लाम, रंजीत रंजन भी निलंबित हुए

➡जावेद अली,महुआ मांझी निलंबित किए गए

➡सुखेंदु शेखर, इमरान प्रतापगढ़ी निलंबित हुए

➡मनोज झा, अधीर रंजन,फैयाद अहमद सस्पेड

➡वंदना चौहान,जयराम रमेश,सुरजेवाला सस्पेंड

➡शांतनु सेन, मौसम नूर,रामनाथ ठाकुर सस्पेंड

#Delhi #Loksabha #Parliament
[18/12, 5:42 pm] Monu shivrajpur: संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा मचाया. जिसके बाद लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 34 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. लोकसभा में निलंबित सांसदों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है.
[18/12, 5:43 pm] Monu shivrajpur: वाराणसी

➡वाराणसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सौगात

➡19 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास

➡वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी गारंटी

➡दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनेगा देश-पीएम

➡तीसरी पारी में देश को बनाउंगा तीसरी बड़ी ताकत-PM

➡अपने भाषण में कई बार भोजपुरी में किया संवाद

➡पहले गरीब सरकार का चक्कर लगाता था- पीएम

➡आज सरकार गरीब के दरवाजे पर खड़ी है-पीएम मोदी

➡विकसित भारत संकल्प यात्रा चलती-फिरती यूनिवर्सिटी-पीएम

➡काशी का गौरवगान होता है तो मुझे खुशी मिलती है-पीएम

#Varanasi
[18/12, 5:43 pm] Monu shivrajpur: दिल्ली

➡इस सत्र में अबतक 81 सांसद सस्पेंड हुए

➡आज एक दिन में 67 सांसद सस्पेंड किए गए

➡लोकसभा से 33,राज्यसभा से 34 सांसद सस्पेंड

➡सुरक्षा में सेंध पर हंगामा कर रहे थे सांसद

➡कांग्रेस के 11, TMC के 9 सांसद सस्पेंड हुए

➡DMK के 9 और अन्य दलों के 4 सांसद सस्पेंड

➡11 सांसदों के नाम एथिक्स कमेटी को भेजे गए

➡एथिक्स कमेटी 3 महीने में जांच रिपोर्ट देगी

➡राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव भी निलंबित

➡समीरुल इस्लाम, रंजीत रंजन भी निलंबित हुए

➡जावेद अली,महुआ मांझी निलंबित किए गए

#Delhi #Parliament
[18/12, 5:44 pm] Monu shivrajpur: #WATCH दिल्ली: राज्यसभा से निलंबित कई विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया।
[18/12, 5:44 pm] Monu shivrajpur: शीतकालीन सत्र | कांग्रेस के जयराम रमेश, के.सी. वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कुल 34 विपक्षी सांसद; टीएमसी के सुखेंदु शेखर रे और शांतनु सेन; राजद के मनोज कुमार झा को आज शेष सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया।
[18/12, 5:45 pm] Monu shivrajpur: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 14 दिसंबर को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला की मौत के मामले में DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) के एमडी को पत्र लिखा है। मंत्री ने तय समय में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
[18/12, 5:50 pm] Monu shivrajpur: #WATCH शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए राज्यसभा से कई विपक्षी सांसदों के निलंबन पर, राज्यसभा में सदन के नेता, पीयूष गोयल ने कहा, “34 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। 11 सांसदों का मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है। आज कुल 45 राज्यसभा सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। वे नहीं चाहते थे कि सदन सुचारू रूप से चले, ये उनकी पूर्व नियोजित रणनीति थी।”
[18/12, 5:53 pm] Monu shivrajpur: *अमेठी*

*जिले में कल से शुरू होगी अग्निवीर सेना भर्ती रैली*

जिला और सेना प्रशासन ने तैयारी की पूरी

अग्निवीर बनने के लिए दौड़ लगाएंगे 13 जिलों के अभ्यर्थी

19 दिसम्बर से 29 दिसंबर तक शुरू होंगी भर्ती रैली

डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में शुरू होगी भर्ती रैली

ठंड को देखते हुए अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए 4 रैन बसेरे