कानपुर18अगस्त23*पनकी ACP ने चौपाल लगाकर जनता की सुनी समस्या।
कानपुर नगर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक।
18 अगस्त सन 2023 पनकी काशीराम कॉलोनी में पनकी ACP के द्वारा सभी त्योहारों को मध्य नजर रखते हुए पनकी ACP ने चौपाल लगाकर जनता की सुनी समस्या आई हुई महिला पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर की बात और महिलाओं को समझाते हुए बताया कि अगर कोई समस्या आती है तो 112 डायल कर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
More Stories
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25* स्वर्ण पदक विजेता टीया झा का ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में भव्य सम्मान
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर छात्र अपना लक्ष्य एवं भविष्य को बेहतर बना सकते हैं:
पूर्णिया बिहार 13अगस्त25*गंगा नदी के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से सहायक कारी कोशी नदी के पानी में भी वृद्धि हुई है।