October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर17सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ पर कानपुर की प्रमुख खबरें

कानपुर17सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ पर कानपुर की प्रमुख खबरें

[17/09, 22:02] +91 85738 44866: *_कानपुर नगर चौबेपुर बिजली घर में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा बिजली विभाग एसडीओ चौबेपुर विशाल वर्मा जेई चौबेपुर रचित मौर्या एवं उपस्थित सभी बिजली के कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा विधि विधान से पूजन पाठ कर बड़े ही धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मना कर प्रसाद वितरण किया गया एवं मशीनों की पूजा अर्चना की गई_*
[17/09, 22:02] +91 85738 44866: *_कानपुर नगर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को नारामऊ में आज विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा मशीनों पर पूजन पाठ कर विधि-विधान से विश्वकर्मा पूजा मनाई एवं मिष्ठान वितरण कर पूजा संपन्न करवाई गई इसी क्रम में संस्था द्वारा आज दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण किए गए जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे कानपुर महानगर के सांसद पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन भारतीय जनता पार्टी सत्यदेव पचौरी कानपुर महानगर महापौर भारतीय जनता पार्टी प्रमिला पांडेय जी उत्तर प्रदेश शासन में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री कल्यानपुर विधायक नीलिमा कटियार आदि कंपनी परिसर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण किए गए_*
[17/09, 22:52] Monu shivrajpur: ?कानपुर :नाबालिग किशोरी से तमंचे के बल पर रेप,पुजारी के चेले पर कई महीनों तक शारीरिक शोषण का आरोप,परिजनों को पैसों का लालच देकर नाबालिग को खरीदने का दिया लालच,मना करने पर नाबालिग को अपरहण करने की धमकी,शिकायत के बाद भी पुलिस पर मेडिकल न कराने का अरोप,घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला

Taza Khabar