कानपुर17मई23*वेल्डिंग चिंगारी से लगी आग से तीन गद्दा दुकान जलकर हुई राख*
कानपुर महानगर थाना पनकी के क्षेत्र चौकी एम.आई.जी में 660 मेगा वाट निर्माणाधीन विद्युत परियोजना पनकी के पास पनकी नहर से पनकी पावर हाउस बाजार के बीज बन रहे सेतु निगम द्वारा ओवरब्रिज में वेल्डिंग का काम चल रहा था । जिसकी चिंगारी से पास में बनी तीन गद्दा दुकानों में आग लग जाने का पता न चल सका । जब दुकानों से धुआ निकलने लगा तो ओवरब्रिज में काम कर रहे बिल्डिंग मैन मनोज ने देखकर चिल्लाया तब पास में खड़े अन्य मजदूरों ने देखा कि दुकान से धुआ निकल रहा है । पास जाकर दुकानों का सटर तोड़ना चाहा तो उसमें करंट उतरा था । जिसकी वजह से दूर भाग खड़े हुए । पास में बनी अन्य दुकानों के पास पहुंचे आवाज देकर जगाया। लेकिन लाइट न होने के कारण मोटर न चल सका तो चिल्लाते ही रहे ओवर ब्रिज पर काम कर रहे मनोज ने अपना सामान छोड़कर भाग खड़ा हुआ और दुकानें धू धू कर जलने लगी 112 पर सूचना देकर आग लगने की जानकारी दी गई मौके पर आई पुलिस ने देखा तो फायर विकेट को सूचना देकर बुलाया जहां अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आज को बुझाया तब तक दुकानें जलकर राख हो गए इसकी सूचना जब दुकानदारों को दी गई मौके पर पहुंचे तो देखा दुकान में रखा गद्दा सहित सारा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए मौके पर खड़े लोगों के द्वारा कुछ सहारा लेकर सामान को तितर-बितर किया गया सहेन्द सिंह गद्दा हाउस शिवम सिंह गद्दा हाउस राकेश सिंह गद्दा हाउस तीनों दुकानों में आग की चपेट में हुआ लाखों का नुकसान प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा था बाहर निकले हुए सरिया को काटने के लिए वेल्डिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था उसी की चिंगारी से एक दुकान में आग लगी जो कि तीनों दुकान में आग लग गई जहां दुकान के अंदर सो रहा अशोक इसी तरीके से अपनी जान बचाकर बाहर निकल गया जबकि शटर में करंट उतरा हुआ था मंदिर का गेट होने की वजह से आग आगे ना बढ़ पाई दुकानों के पीछे मंदिर के होने से से बड़ी घटना नहो पाई कारण है की मंदिर के बगल में ही एचपी गैस एजेंसी का गोदाम बना था यदि मंदिर की खाली जगह न होती तो आग बुझा पाना मुश्किल था और बड़ा हादसा होने की संभावना थी मंदिर में सोए हुए लोगों नो 112 पर सूचना करके पुलिस को बुलाया तत्काल पनकी पुलिस ने अग्निशमन दल को बुलाकर तीन गाड़ियों ने 2 घंटे में आग में काबू पाया सेतु निगम के अधिकारी से वार्ता करके दुकान मालिकों को मुआवजा का भुगतान करने का निर्णय लिया गया । जबकि सेतु निगम चल रहे निर्माण कार्य में ठेकेदारों की लापरवाही के कारण आग लगने की शिकायत दुकानदारों द्वारा की गई है ।इसके 1 साल पूर्व लॉकडाउन के दौरान रात में बिजली का तार गिरने के कारण उक्त तीनों दुकाने भी जल गई थी दुकान मालिकों के बार-बार आग लग जाने के कारण अत्यंत आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*