कानपुर17दिसम्बर23*चौबेपुर पुलिस ने एक शातिर आपराधी को एक तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु लूट / चैन स्नेचिंग की घटनाओ में संलिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व संवेदनशील क्षेत्रों तथा मिश्रित आवादी वाले क्षेत्रो मे महिला सम्बन्धी अपराधो पर प्रभावी नियंत्रण व अन्य अपराधो के नियंत्रण के दृष्टिगत सघन पेट्रोलिंग, फुट पेट्रोलिंग के क्रम मे श्रीमान पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कानपुर नगर व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय के निर्देशन मे व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर कमिश्नरेट कानपुर नगर के मार्गदर्शन में व मुझ प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व मे गठित टीम उ0नि0 पंकज कुमार व कां0 3872 पंकज कुमार शर्मा द्वारा हाइवे अण्डरपास बिठूर रोड दीवाल के किनारे थाना चौबेपुर कानपुर नगर से शातिर लुटेरा व अपराधी रानू उर्फ जगत सिंह पुत्र भगवान सिंह नि० ग्राम खरगपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र करीब 28 वर्ष को एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त रानू उर्फ जगत सिंह पुत्र भगवान सिंह नि० ग्राम खरगपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र करीब 28 वर्ष के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 421/2023 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेजा गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
रानू उर्फ जगत सिंह पुत्र भगवान सिंह नि० ग्राम खरगपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र करीब 28 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास :-
1. मु0अ0सं0 342/2008 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)10 एस0सी0 एस0टी0 एक्ट थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
मु0अ0सं0 92/2009 धारा 3/4 गुंडा अधिनियम थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
2. 3. मु0अ0सं0 297/2009 धारा 10 जी सीआरपीसी थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
4.मु0अ0सं0 124/2012 धारा 307 भादवि थाना चौबेपुर कानपुर नगर । 5. मु0अ0सं0 58/2013 धारा 3/4 गुंडा अधिनियम थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
6. मु0अ0सं0 105/2013 धारा 504/506 भादवि थाना चौबेपुर कानपुर नगर।
7. मु0अ0सं0 320/2014 धारा 307 भादवि थाना चौबेपुर कानपुर नगर । 8. मु0अ0सं0 150/2015 धारा 302 भादवि थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
9 . मु0अ0सं0 246/2015 धारा 307/323/504/506 भादवि थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
10. मु0अ0सं0 156/2016 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
11. मु0अ0सं0 211/2021 धारा 392 भादवि थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
12. मु0अ0सं0 287/2021 धारा 379 भादवि थाना बिठूर कानपुर नगर ।
13. मु0अ0सं0 49/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बिठूर कानपुर नगर ।
4. मु0अ0सं0 147/2023 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना बिठूर कानपुर नगर ।
15. मु0अ0सं0 421/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-
1. 30नि0 पंकज कुमार थाना चौबेपुर कानपुर नगर 2. कां0 3872 पंकज कुमार शर्मा थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी-जय भीम संगठन का विरोध प्रदर्शन
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा