[17/08, 1:36 pm] +91 94508 97571: कल रावतपुर थाना क्षेत्र में प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर दी थी जान
युवक का आज हुआ था पोस्टमार्टम
परिजन रावतपुर में शव रोड पर रख कर रहे हंगामा
परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग
मौके पर रावतपुर थाना फोर्स मौजूद
थाना प्रभारी नीरज ओझा परिजनों को समझाने का कर रहे हैं प्रयास
लेकिन परिजन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े
[17/08, 1:54 pm] Monu shivrajpur: *काकादेव थाना के सर्वोदय नगर चौकी का सराहनीय कार्य*
रेव मोती मॉल में मूवी देखने आए दंपत्ति की सोने की चैन गिर गई
सर्वोदय नगर चौकी इंचार्ज पवन कुमार हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह कांस्टेबल मयंक गंगवार और मॉल मैनेजर के प्रयास के बाद सोने की चैन बरामद की गई
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर सोने की चेन बरामद की गई
अपने सोने की चैन पाकर मूवी देखने आए दंपति ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
[17/08, 2:06 pm] Monu shivrajpur: कानपुर
सपा विधायक इरफान सोलंकी पहुंचे कानपुर कोर्ट
महिला के प्लॉट में आगजनी मामले को लेकर होगी सुनवाई
जल्द ही आगजनी मामले में फैसला आने की संभावनाएं
मेरा वक़ील मेरा अल्लाह है’ कहते हुए कोर्ट गए इरफ़ान
[17/08, 2:06 pm] Monu shivrajpur: आगरा
ट्रेन के टॉयलेट कमोड में फंसा 4 वर्षीय बच्ची का पैर
चलती रही ट्रेन दर्द से चिल्लाती रही मासूम बच्ची
करीब आधा घंटे बाद फतेहपुर सीकरी पर खोला गया टॉयलेट
रेलवे टेक्निकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला पैर
बरौली-बांद्रा अवध एक्सप्रेस AC कोच बी-6 का मामला।
[17/08, 2:32 pm] +91 78976 99756: *लखनऊ- लखनऊ में बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर, लखनऊ कमिश्नरेट में 180 पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर, 180 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया*
[17/08, 3:29 pm] Monu shivrajpur: अगर लड़की को किसी से प्रॉब्लम हो रही है
वो फैसला खुद सुना सकती है
कुछ ऐसा ही हापुड़ जिले मे देखने को मिला है.
लड़की ने 15 चप्पल मार के गांव के युवक को l उसका जवाब दिया है
आइये देखते है पूरा वीडियो
हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला है
[17/08, 3:31 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग,
साउथ एक्स मॉल के मालिक राजीव अग्रवाल के खिलाफ मुक़दमा,,
राजीव अग्रवाल व केशव अग्रवाल समेत अन्य गुर्गों पर कई गम्भीर मुकदमा दर्ज,,
साउथ एक्स मॉल के पीवीआर थिएटर की ए,सी ख़राब मामले पर,,
मॉल के मालिक के इशारे पर शिकायतकर्ता को पीटा,
मॉल के मालिक की शह पर दबंग बाउंसर ने पीटा,,
साउथ मॉल के मालिक अपने रसूको के चलते रहते विवादो मे,,
जूही थाने दर्ज़ गम्भीर धाराओ में दर्ज मुकदमा
[17/08, 3:31 pm] Monu shivrajpur: ♦️लखनऊ
लोहिया चौराहे पर कार में लगी भीषण आग।
कार में बैठी फैमिली ने कूद कर बचाई जान
गोमतीनगर थाना क्षेत्र के लोहिया चौराहे का मामला
[17/08, 5:12 pm] Monu shivrajpur: *यूपी*
*शामली का कलीम पिछले साल पाकिस्तान में पिस्टल सहित पकड़ा गया। 10 अगस्त को पाकिस्तानी जेल से रिहा होकर भारत आ गया।*
आज यूपी STF ने उसे धर दबोचा। आरोप है कि वो ISI व आतंकियों को रक्षा संस्थानों के फोटो भेज रहा था। उसके मोबाइल नंबर का वॉट्सएप भी पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था।
[17/08, 5:19 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली*
*बिलकिस बानो के मामले में 11 दोषियों को रिहाई को चुनौती देने का मामला*
SC ने गुजरात सरकार से पूछा सज़ा में छूट की पॉलिसी चुनिंदा लोगों के लिए ही आखिर क्यों हैं?
SC ने कहा कि सुधार का अवसर सिर्फ कुछ कैदियों को ही क्यों दिया जाता है,सभी कैदी को क्यों नहीं दिया जाता
[17/08, 5:24 pm] Monu shivrajpur: रायबरेली
➡️नशे में धुत युवती का सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा
➡️हाथ में ईंट लेकर जमकर मचाया उत्पात
➡️युवती के हाईवोल्टेज ड्रामे से राहगीर दहशत में
➡️राहगीरों पर युवती ने बरसाए जमकर पत्थर
➡️शहर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन रेलवे क्रासिंग की घटना.
#Raebareli
[17/08, 5:24 pm] Monu shivrajpur: कन्नौज
➡️तहसील में अधिवक्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन
➡️तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार, मनमानी का आरोप
➡️सभी वकीलों ने 3 दिन की सांकेतिक हड़ताल की
➡️कोर्ट में पत्रावलिओं का रखरखाव सही नहीं-अधिवक्ता
➡️पत्रावलियां सैकड़ों की संख्या में है लंबित-अधिवक्ता
➡️समय से नहीं होता पत्रावली का निस्तारण-अधिवक्ता
➡️कन्नौज के तिर्वा तहसील में का मामला.
#Kannauj
[17/08, 5:24 pm] Monu shivrajpur: हापुड़
➡️ट्रक से नारियल पलटी कराने का मामला
➡️2 पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते SP ने रंगे हाथ पकड़ा
➡️ट्रक स्वामी की शिकायत पर एसपी ने की कार्रवाई
➡️दोनों पुलिसकर्मियों ने ट्रक से लिये थे 9 हजार रुपये
➡️एसपी के आदेश पर दोनों पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज
➡️पुलिसकर्मियों से 9 हजार की नगदी 2 मोबाइल बरामद
➡️पिलखवा कोतवाली के मारवाड़ चौकी पर तैनात थे दोनों सिपाही.
#Hapur
[17/08, 5:25 pm] Monu shivrajpur: बरेली
➡️अधिशासी अभियंता एके शुक्ला हुए सस्पेंड
➡️शासकीय कार्यों में लापरवाही के चलते एक्शन
➡️प्रमुख सचिव नगर विकास ने की कार्रवाई
➡️वाराणसी में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप
➡️नगर आयुक्त वाराणसी की रिपोर्ट पर कार्रवाई.
#Bareilly
[17/08, 5:27 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ
➡️चित्रकूट जेल से रिहा हो सकती है निखत अंसारी
➡️एंटी करप्शन कोर्ट लखनऊ में पेश हुई निखत अंसारी
➡️11 अगस्त को SC से निखत को मिली थी जमानत
➡️निखत की रिहाई का आदेश एंटी करप्शन कोर्ट से जारी
➡️कोर्ट में पेशी के बाद चित्रकूट जेल रवाना हुई निखत
➡️पति अब्बास से अवैध मुलाकात का निखत पर आरोप
➡️मामले में निखत के खिलाफ दाखिल हो चुकी चार्जशीट
➡️अब्बास अंसारी को कासगंज जेल शिफ्ट किया गया था.
#Lucknow
[17/08, 5:46 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग
घर पर ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर पर नाबालिग छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप
घर में दोनो बच्चियों ने मां से बताई आपबीती, 5 साल और 9 साल की बच्ची को पढ़ाने जाता था आरोपी आमिर
मोबाइल पर गंदी फिल्म दिखाके वैसा ही करने को कहता था आरोपी किसी से न बताने को लेकर देता था धमकी
आरोपी आमिर को चमनगंज पुलिस ने किया गया गिरफ्तार, चमनगंज थाने में गम्भीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज
[17/08, 5:46 pm] +91 90445 48961: ब्रेकिंग : डीसीपी सेंट्रल की क्राइम ब्रांच को मिली सफलता चौकी शास्त्री नगर मतइयापुरवा के सुनील राजपूत उर्फ बउआ मतइया की जुएं की बुक पकड़ी। जुआं खिलवाने की लगातार सूचनाएं मिलने के बावजूद काकादेव पुलिस करती रही अनदेखी। 19 जुआरी गिरफ्तार सूत्रों की मानें तो लाखों रुपए का नगद जुए की फड़ से हुआ बरामद डीसीपी सेंट्रल को मिली बड़ी सफलता कल हो सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस
[17/08, 5:52 pm] +91 79056 99072: कानपुर ब्रेकिंग
आवास विकास के अधिकारीयों की देखने को मिली दबँगई
आवास विकास के अधिकारीयों के आदेश पर कल्याणपुर केसा चौराहे पर लगें हरे भरे पेड़ो को काटा
अतिक्रमण हटाने के नाम पर हरे भरे पेड़ो को भी नहीं छोड़ा
कई सालो से ग्रीन बेल्ट मे लगें थे फूलों के पेड़।
पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास पुराना कैसा।
[17/08, 5:54 pm] Monu shivrajpur: *छत्तीसगढ़ चुनाव में चाचा-भतीजे के बीच जंग*
◆ पाटन सीट से बीजेपी ने विजय बघेल को बनाया उम्मीदवार
◆ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ है ये सीट
◆ फिलहाल इस सीट से विधायक हैं भूपेश बघेल
◆ दुर्ग सीट से लोकसभा सांसद हैं विजय बघेल
[17/08, 5:54 pm] Monu shivrajpur: ♦️पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस का वीडियो मोबाइल पर स्टेटस लगाने वाले कोटेदार की दुकान हुई निलंबित।
बीकेटी के राजापुर इंदौरा बाग में मो, हाजी जुबेर अहमद की सरकारी गले की दुकान बंद पाए जाने पर संतोष कुमार प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी में निलंबित कर दिया।
जनहित में वितरण बाधित होने के चलते राशन वितरण की तिथि निर्धारित है।
वितरण की अंतिम तिथि 13 अगस्त है वितरण सुचारू रूप हो के दृष्टि के दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया गया है।
राजापुर इंदौर बाग के सरकारी कोटेदार संचालक मोहम्मद हाजी जुबेर अहमद ने अपने मोबाइल में पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस का वीडियो स्टेटस पर लगाकर वायरल किया था
क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर बीकेटी थाने की पुलिस ने जुबेर अहमद पर धारा 151 कार्रवाई की थी।
आज संतोष कुमार प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी व अन्य विभाग के लोग जांच कर दुकान को निलंबित कर दिया
[17/08, 5:58 pm] Monu shivrajpur: *कानपुर बिग ब्रेकिंग*
*एसीपी शिवा सिंह ने स्क्वायड टीम व काकादेव थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ लाखों का जुआ पकड़ा*
*पकड़ा गया बउवा मतैप्या के जुआड़ खाने की लंबे समय से थी चर्चा*
*पुलिस को मिली बड़ी सफलता 21 जुआड़ी फड़ से हुए गिरफ्तार*
*सारे शाम मतैप्या पुरवा में छापेमारी से मचा हड़कंप*
*एसीपी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी के वाहनों के जमा होने लगी भीड़*
*पकड़े गए जुआड़ी में व्यापारियों की होने की आशंका*
*वाहनों के साथ बड़ी तादात में मोबाइल बरामद*
[17/08, 6:12 pm] +91 95571 84014: UP ब्यूरोकेसी में PCS से IAS बनने वाले अफ़सर
भीष्म लाल,
हरीश चंद्रा,
श्रीप्रकाश गुप्ता,
प्रभु नाथ,
अंजु कटियार,
प्रीति जायसवाल,
रितु सुहास,
संतोष कुमार वैश्य,
शत्रोहन वैश्य,
धर्मेंद्र सिंह,
आनंद कुमार शुक्ला,
अरविंद कुमार मिश्रा,
विजय कुमार,
अवनीश सक्सेना,
[17/08, 6:12 pm] +91 95571 84014: 🅰️दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में बिलकिस बानो से जुड़े मामले में आज सुनवाई
दोषियों की रिहाई को चुनौती देने के लिए याचिका की गई दायर
दायर याचिका और इससे जुड़ी जनहित याचिकाओं पर आज सुनवाई
याचिका में गुजरात सरकार द्वारा 11 दोषियों को छूट देने के फैसले को चुनौती दी गई है
[17/08, 6:13 pm] +91 95571 84014: 🅰️बलिया- बलिया में यूपी ATS ने की बड़ी कार्रवाई,5 हार्डकोर नक्सलियों को किया गिरफ्तार,एक झोपड़ी में नक्सली कर रहे थे बैठक,झोपड़ी में संगठन की कर रहे थे गोपनीय बैठक,कब्जे से पिस्टल और लैपटॉप,मोबाइल बरामद,सुखपुरा क्षेत्र के बसंतपुर से हुई गिरफ्तारी.
[17/08, 6:13 pm] +91 95571 84014: लखनऊ
हरिद्वार से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया
हरिद्वार से पानी छोड़ने के बाद यूपी में हाई अलर्ट
पानी छोड़ने के बाद यूपी में हुआ हाई अलर्ट घोषित
हरिद्वार बैराज से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया
बाढ़ से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट.
[17/08, 6:13 pm] +91 95571 84014: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने बताई 100 फीसदी सच्चाई , आजाद ने डोडा में दिए बयान में कहा की हिन्दू धर्म इस्लाम से बहुत पुराना है , इस्लाम धर्म मात्र 1500 साल से है , जबकि हिन्दू धर्म अनादिकाल से है , आजाद ने बताया की कश्मीर में 600 साल पहले केवल कश्मीरी पंडित रहते थे , बाद में कुछ लोगो ने इस्लाम धर्म अपना लिया था , पंडितो के बिना कश्मीर अधूरा है !!
[17/08, 6:13 pm] +91 95571 84014: *भारत का महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-३ चांद की तरफ जाने वाली अपनी आखिरी कक्षा में पहुंच गया है। इसरो के मुताबिक, इस ऑर्बिट में पहुंचने के बाद वह लैंडर को अलग करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।*
*ISRO – Indian Space Research Organisation ने जानकारी दी है कि आज इंजन को सफलतापूर्वक ऑन करने के बाद उसने चांद की तरफ जाने वाली एक ऑर्बिट को पूरा कर लिया है। अब उसकी दूरी 153 km x 163 km रह गई है।*
*यहां से लैंडर को अलग किया जाएगा और इस मिशन का कैरियर 17 अगस्त से एक और राउंड पूरा करने के बाद अपनी अलग-अलग यात्रा शुरू करेंगे। लैंडर 23 अगस्त को अपने तय समय के मुताबिक चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग कर जाएगा।*
*#ISRO #Chandrayaan3*
🛰️🛰️🛰️ Around 🌖..🙏🚀,*
[17/08, 6:14 pm] +91 95571 84014: मेरठ- एसटीएफ ने शामली से एक आईएसआई एजेंट को पकड़ा
मेरठ की एसटीएफ यूनिट ने खुफिया तंत्र के माध्यम से आईएसआई एजेंट को पकड़ा,
एसटीएफ यूनिट मेरठ लेकर पहुंची,
एसटीएफ कर रही पूछताछ
शामली का कलीम पिछले साल पाकिस्तान में पिस्टल सहित पकड़ा गया, 10 अगस्त को पाकिस्तानी जेल से रिहा होकर भारत आ गया।
आज यूपी STF ने उसे धर दबोचा।
आरोप है कि वो ISI व आतंकियों को रक्षा संस्थानों के फोटो भेज रहा था।
उसके मोबाइल नंबर का वॉट्सएप भी पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था।
[17/08, 6:16 pm] +91 95571 84014: *नूंह हिंसा : दिल्ली हाईकोर्ट वुमन लॉयर फोरम ने सीजेआई को पत्र लिखकर कुछ समुदायों के ‘आर्थिक बहिष्कार’ का आह्वान करने वाले वीडियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।*
[17/08, 6:18 pm] Monu shivrajpur: शिवराजपुर।खेरेश्वर मंदिर में कल 10 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा क्षेत्र के सभी भक्त गण मंदिर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करे
[17/08, 6:18 pm] +91 85459 00361: *ब्रेकिंग न्यूज कानपुर*
*काकादेव थाना क्षेत्र में क्रांइम ब्रांच पुलिस टीम ने पकड़े जुआड़ी*
*अंकित सिंह तोमर/कानपुर*
कानपुर क्रांइम ब्रांच पुलिस टीम ने पकड़ा जुए की बुक चलाने वाले जुआड़ीयो को कई दिनों से जुए की बुक की खबर काकादेव थाना प्रभारी को दी जा रही थी लेकिन नहीं हो रही थी कोई कार्यवाही आज दिनांक 17 अगस्त दिन गुरूवार को डीसीपी सेंट्रल की क्रांइम ब्रांच टीम को मिली सफलता चौकी शास्त्री नगर मतैया पुरवा के सुनील राजपूत उर्फ बउआ मतैइया की जुएं की बुक मौके पर पकड़ी जुआं खिलवाने की लगातार सूचनाएं मिलने के बावजूद काकादेव पुलिस करती रही अनदेखी वहीं क्रांइम ब्रांच पुलिस टीम ने मौके से 19 जुआरी को किया गिरफ्तार सूत्रों की मानें तो लाखों रुपए का नगद जुए की फड़ से हुआ बरामद वहीं इस गिरफ्तारी में अहम भुमिका रही क्रांइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह हे० का० डीसू भारती हे० का० राकेश कुमार हे० का० भूपेंद्र हे० का० आर बी सिंह का० नवीन कुमार का० शिव कुमार पुलिस टीम रही मौजूद

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*