*⏭️कानपुर समाचार।*
कानपुर17अक्टूबर*पतंजलि योग समिति कानपुर दक्षिण का 16 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।*
*कानपुर:* आज दिनांक 17 अगस्त 2021 दिन रविवार शाम 3:00 बजे ओम श्री राम जानकी मंदिर सेवा ट्रस्ट बर्रा -2 मैं पतंजलि योग समिति (मुख्यालय) कानपुर दक्षिण का 16 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से हवन,यज्ञ एवं योग प्रतियोगिता के साथ संपन्न हुआ।
पतंजलि योग समिति के स्थापना काल 17 अक्टूबर 2005 से जुड़े समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया एवं उनका सम्मान समारोह भी किया गया। जिसमें से मुख्य अतिथि जितेंद्र त्रिवेदी( एजीएम ) प्रशासनिक फील्ड गन फैक्ट्री कानपुर रहे। कार्यक्रम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक संरक्षक श्री इंद्रपाल सिंह, राजवीर शर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, अमर सिंह, डॉ राजभान सिंह, प्रबल प्रताप सिंह,अरविंद श्रीवास्तव, अश्विनी मिश्रा, एके निगम, नरेश चंद्र शुक्ला, संजीता सचान, राकेश यादव आदि उपस्थित रहे।
कानपुर से संवाददाता साहेब आलम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान