August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर16मार्च24*मैनावती मार्ग का चौड़ीकरण होगा 47 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत हुई।

कानपुर16मार्च24*मैनावती मार्ग का चौड़ीकरण होगा 47 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत हुई।

कानपुर16मार्च24*मैनावती मार्ग का चौड़ीकरण होगा 47 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत हुई।

सांसद अशोक कुमार ने लो0नि0वि0 मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र लिखा स्वीकृत हुआ।

कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक

बिल्हौर (शिवराजपुर) मिश्रिख सांसद के प्रयासों से अब संपर्क मार्ग के किनारे बसे गांवों के ग्रामीण फर्राटा भर सकेंगे।
बिठूर से लेकर शिवराजपुर खेरेश्वर मंदिर वायां सैबसू मैनावती मार्ग चौड़ीकरण होगा मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक कुमार रावत ने लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र लिखकर संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की चिंता जताई थी जिसके बाद पत्र की स्वीकृत हुई है
सांसद प्रतिनिधि रवि बाजपेई ने बताया की बिठूर से लेकर खेरेश्वर मंदिर धाम 15 किलोमीटर से अधिक रोड का चौड़ीकरण होगा वाया सैबसू गांव तक पहुंचेगा जिसके लिए लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने (47) करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत दी है बिठूर पौराडिक धाम से शिवराजपुर खेरेश्वर मंदिर धाम तक का मैनावती मार्ग कई वर्षो से क्षतिग्रस्त पड़ा था जिससे दोनो धाम के श्रद्धालुओ और ग्रामीणों का सड़क पर चलना दुभर था क्षतिग्रस्त होने से मार्ग पर चलने से दो पहिया वाहन चालकों को भारी समस्या उत्पन्न होती थी बरसात में कई जगहों पर कई फीट गहरे गड्ढे होने से बारिश का पानी भर जाता था जिससे राहगीर गिरकर चोटहिल हों जाते थे

*सांसद प्रतिनिधि रवि बाजपेई*

बिठूर शिवराजपुर खेरेश्वर मंदिर धाम वाया सैबसु मार्ग मैनावती मार्ग खराब होने की सूचना पर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को मिश्रिख सांसद अशोक कुमार रावत ने पत्र लिखकर संपर्क मार्ग को दुरस्त कर चौड़ीकरण करने की मांग करी थी दो माह बाद 47 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत होने पर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को धन्यवाद करते हुए उनका आभार व्यक्त करते है उन्होंने बिल्हौर विधानसभा की जनता का दुख समझा है बिल्हौर विधानसभा के लोगो का अब मैनावती मार्ग पर चलना आसान होगा साथ ही मार्ग किनारे बसे गांवों की कायाकल्प बदलेगी।