July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर16मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से दोपहर1बजे तक की खबरें

कानपुर16मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से दोपहर1बजे तक की खबरें

कानपुर16मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से दोपहर1बजे तक की खबरें

[16/05, 1:55 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️लखनऊ/Stf

यूपी Stf को मिली सफलता वर्ष-2014 में जनपद गोण्डा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में 10 वर्षो से फरार/वांछित व 50,000/- रुपये के इनामिया कप्तान मिश्रा को किया गिरफ्तार, Stf द्वारा पकड़ा गया अभ्युक्त कप्तान मिश्र रामनगर तरहर, थाना कोतवाली देहात, गोण्डा का रहने वाला है, Stf ने अभ्युक्त कप्तान मिश्रा को हरि प्लाजा, नहर रोड, प्लाट नं0 36, तिवारीपुर, थाना जानकीपुरम, लखनऊ से किया गिरफ्तार
[16/05, 1:56 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️Lko Big Breking

सीतापुर जिले में 6 लोगों की हत्या का मामला!!

डीजीपी ने एसपी चक्रेश मिश्रा से मांगा स्पष्टीकरण!!

वारदात से जुड़े सभी बिंदुओं पर मांगा स्पष्टीकरण!!

अजीत ने हत्या कैसे,क्यों और किन बदमाशों से कराई!!

पुलिस की पड़ताल इन सभी पॉइंट्स पर टिकी!!

Stf भी कर रही मामले की जांच पड़ताल!!

एसपी ने अनुराग को नशेड़ी,मानसिक पीड़ित बताया था!!

हाई प्रोफाइल हत्याकांड में बरती गई बड़ी लापरवाही!!

हत्याकांड को लेकर पूछताछ और जांच में खुलासा!!

अजीत ने कमरे से मिटाए खून के धब्बे,अन्य साक्ष्य!!

समय पर बैलिस्टिक टीम से नहीं कराई गई जांच!!

लखनऊ में बैलिस्टिक टीम करेगी तमंचे की जांच!!

अजीत पर है शूटर्स से हत्या कराने का शक!!

पुलिस और stf कर रही अजीत से पूछताछ!!
[16/05, 2:09 pm] +91 6200 421 979: 🛑नई दिल्ली: यदि मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत दायर केस स्पेशल कोर्ट में विचाराधीन हो तो फिर ईडी बीच में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकती। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यह अहम व्यवस्था दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि यदि किसी पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हों और वह शख्स अदालत में पेश हुआ हो तो फिर केस चलने के दौरान उसे अरेस्ट नहीं किया जा सकता। इस तरह शीर्ष अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी को लेकर एक नियमावली तय कर दी। इसे आगे के केसों के लिए नजीर माना जा सकता है। अदालत ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि पीएमएलए के तहत सेक्शन 45 के तहत सख्त दोहरे टेस्ट में खुद को सही साबित किया जाए।
मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के सेक्शन 45 का कहना है कि इस ऐक्ट के तहत सरकारी वकील को अधिकार है कि वह आरोपी की बेल अर्जी का विरोध कर सके। इसके लिए उसे एक मौका मिलता है। इसके अलावा आरोपी को ही अदालत में यह साबित करना होता है कि यदि उसे बेल मिली तो वह कोई दूसरा ऐसा अपराध नहीं करेगा। इसके अलावा कोर्ट में खुद को बेगुनाह साबित करने की जिम्मेदारी भी आरोपी की होगी। इन शर्तों के चलते ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल गए लोगों के लिए बेल पर बाहर निकलना मुश्किल होता है। यही वजह है कि तमाम नेताओं और अन्य लोगों को ऐसे मामलों में जेल से बाहर निकलने में वक्त लगता है।
जस्टिस एएस ओका और जस्टिस उज्जल भुयां की बेंच ने कहा, ‘यदि आरोपी समन जारी होने पर स्पेशल कोर्ट में पेश होता है तो फिर उसे हिरासत में नहीं माना जा सकता।’ इसके आगे अदालत ने कहा कि ऐसे मामलों में आरोपी को बेल की दोनों शर्तों पर संतुष्ट करने की जरूरत नहीं है। इसके आगे बेंच ने यह भी साफ किया कि यदि ईडी ऐसे किसी आरोपी की हिरासत चाहती है, जो समन पर पेश हुआ हो तो उसके लिए उसे अदालत का रुख करना होगा। अदालत तभी हिरासत में लेने का आदेश देगी, जब ईडी कोर्ट को संतुष्ट कर दे कि आरोपी से हिरासत में पूछताछ करना जरूरी है। यह मामला एक ऐसे केस में आया है, जहां यह बात उठी कि आरोपी को बेल की दोनों शर्तों को पूरा करना होगा। इस पर अदालत ने यह व्यवस्था दी। अदालत ने इस मामले में 30 अप्रैल को ही अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत इस मामले में यह विचार कर रही थी कि यदि पीएमएलए के सेक्शन 19 के तहत मामला अदालत में हो तो ईडी आरोपी को अरेस्ट कर सकती है या नहीं।
[16/05, 2:12 pm] +91 75228 59004: 🅰️अलीगढ़ – रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, स्थानीय लोगों ने जाम लगाकर किया हंगामा, रोडवेज चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझने में जुटी, mथाना बन्ना देवी इलाके की सूत मील चौरई की घटना.
[16/05, 2:12 pm] +91 6200 421 979: 🛑प्रधानमंत्री नरेंद्र_मोदी ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट_फिको पर गोलीबारी की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा की और स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री के शीघ्र स्वस्थ-लाभ की कामना की है
[16/05, 2:12 pm] +91 75228 59004: *🅰️सुल्तानपुर – सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का बयान*

इंडिया गठबंधन को यूपी में 79 सीटें मिल रही, इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
[16/05, 2:13 pm] +91 6200 421 979: 🛑गोलीबारी का शिकार हुए स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हालत गंभीर, अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने की हमले की निंदा

🛑स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री, रॉबर्ट_फ़िको की हालत गंभीर बनी हुई है। कल ब्रातिस्लावा के उत्तर-पूर्व में उन पर हमला हुआ था। कल रॉबर्ट फिको की सर्जरी हुई, उस समय उनकी स्थिति बेहद नाजुक थी। उप प्रधानमंत्री टॉमस_ताराबा ने कहा है कि इस समय उनकी हालत में सुधार हुआ है।

🛑रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर_पुतिन दो दिन की सरकारी यात्रा पर चीन पहुंचे। अपना पांचवा कार्यकाल शुरू होने के बाद पुतिन की यह पहली विदेश यात्रा है।

🛑श्री पुतिन और चीन के राष्‍ट्रपति शी_जिनपिंग के बीच आज शिखर वार्ता होगी और दोनों नेता कुछ दस्‍तावेजों पर हस्‍ताक्षर करेंगे।
[16/05, 2:16 pm] +91 75228 59004: *🅰️दिल्ली – सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट*

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पंजाब पहुंचा हूं. कुछ देर में दरबार साहब जाएंगे. जेल से निकलने के बाद पहली बार जा रहा हूं. उसके बाद दुर्ग्याना मंदिर में आशीर्वाद लूंगा. कल राम तीर्थ जायेंगे.
[16/05, 2:17 pm] +91 75228 59004: *🅰️वाराणसी – चंदौली से सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने की प्रेसवार्ता*

आज दो संगठनों ने वीरेंद्र सिंह को दिया समर्थन, महेंद्र नाथ पांडे ने चंदौली में विकास कार्य नही किए’
[16/05, 2:18 pm] +91 75228 59004: *🅰️बांदा – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान*

ये लोग अग्निवीर वालों को सम्मान नहीं देंगे. 4 जून के बाद अग्निवीर योजना खत्म हो जाएगी. कोई नहीं जानता था हवाई अड्डे बेच दिये जाएंगे. बीजेपी सरकार ने महंगाई बढ़ा दी.
[16/05, 2:20 pm] +91 75228 59004: 🅰️नोएडा के बिसरख क्षेत्र की चिपयाना चौकी में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत। मृतक को लड़की भगाने के मामले में पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आई थी……
[16/05, 2:22 pm] +91 75228 59004: *🅰️बांदा – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान*

पुलिस वाले जानते हैं सरकार जाने वाली है. इन लोगों ने वैक्सीन में घोटाला किया. वैक्सीन कंपनी अपनी वैक्सीन वापस ले रही. ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं.
[16/05, 2:22 pm] +91 75228 59004: 🅰️हापुड़ – मामूली कहासुनी में घर की महिलाओं में मारपीट, महिला को जमीन में गिराकर बुरी तरह पीटा , घर की महिलाओं ने महिला को किया घायल, मारपीट का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल, हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का मामला.
[16/05, 2:24 pm] +91 75228 59004: *🅰️दिल्ली – दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेता करेंगे धुआंधार प्रचार*

18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जनसभा, दिल्ली नॉर्थ ईस्ट प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे, 22 मई को द्वारका में प्रधानमंत्री रैली करेंगे, 20 मई को साउथ दिल्ली में अमित शाह की जनसभा, 20 मई को जेपी नड्डा करेंगे नई दिल्ली में रोड शो, 21 मई को चांदनी चौक में जेपी नड्डा करेंगे जनसभा.
[16/05, 2:25 pm] +91 75228 59004: 🅰️दिल्ली- सांसद स्वाति मालीवाल मामले विभव कुमार को नोटिस , राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभव कुमार को नोटिस जारी किया, 17 मई को विभव कुमार को पेश होने के लिए कहा गया.
[16/05, 2:26 pm] +91 75228 59004: *🅰️बांदा – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान*

15 दिन में अन्ना जानवरों का समाधान करेंगे. बीजेपी ने अन्ना जानवरों को लेकर कुछ नहीं किया. अन्ना जानवरों की समस्या का समाधान करेंगे.
[16/05, 2:28 pm] +91 75228 59004: *🅰️जौनपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन*

विकसित भारत बनाना मेरा संकल्प है. आने वाले समय में पूर्वांचल की तस्वीर बदलने वाली है. पहले की नौकरियों में इंटरव्यू होते थे. हमने नौकरियों में इंटरव्यू को खत्म किया.
[16/05, 2:33 pm] +91 75228 59004: *🅰️प्रयागराज- MP के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान*

पूरे देश में बदलाव की बयार बह रही, पीएम मोदी ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए, 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही’
[16/05, 2:35 pm] +91 75228 59004: *🅰️कौशाम्बी – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन*

पहले बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे. 2014 से पहले पहचान का संकट था. मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ा है. पटाखा फूटने पर पाकिस्तान सफाई देता है. नया भारत देश में सुरक्षा दे रहा है. देश में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं.
[16/05, 2:36 pm] +91 75228 59004: *🅰️नोएडा में पुलिस कस्टडी में हुई मौत मामले में सनसनीखेज प्रकरण खुला है। मृतक के भाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं*

मेरे भाई को ये कल उठाकर लाए थे। छोड़ने के लिए 5 लाख मांगे। मैंने रात में 50 हजार रुपए दे दिए। दारू की बोतल के लिए भी 1 हजार दिए। साढ़े 4 लाख रुपए मैंने आज सुबह देने को कहा था। इन्होंने (पुलिसकर्मियों) मेरे भाई को फांसी लगाकर मार दिया”
[16/05, 2:37 pm] +91 75228 59004: 🅰️मैनपुरी – कार की टक्कर से हुई मौत के मामले में खुलासा, हत्यारों पर ठेकेदार का 20-25 लाख रुपए बाक़ी था, बर्खास्त सिपाही के साथ एक अन्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयोग की गई बोलेरो गाड़ी को किया जब्त, बर्खास्त सिपाही पर 1 दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज , खरपरी रोड के बम्बा की पुलिया के पास की घटना.
[16/05, 2:38 pm] +91 75228 59004: 🅰️मैनपुरी – कार की टक्कर से हुई मौत के मामले में खुलासा, हत्यारों पर ठेकेदार का 20-25 लाख रुपए बाक़ी था, बर्खास्त सिपाही के साथ एक अन्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयोग की गई बोलेरो गाड़ी को किया जब्त, बर्खास्त सिपाही पर 1 दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज , खरपरी रोड के बम्बा की पुलिया के पास की घटना.
[16/05, 2:39 pm] +91 75228 59004: 🅰️हरिद्वार- पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या का किया खुलासा , सगी पोती ने ही की थी हत्या की प्लानिंग, दादी पोती को करती थी रोक-टोक, BBA का छात्र निकला बुजुर्ग का हत्यारा, निजी फोटो को वायरल करने दी थी धमकी,हथौड़े से वार कर की बुजुर्ग महिला की हत्या की, हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली इलाके का मामला.
[16/05, 2:51 pm] +91 94151 97071: 🆔भदोही, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…राम लला जब टेंट में थे तो हम सबको पीड़ा होती थी। राम लला भव्यx राम मंदिर में विराजित हो चुके हैं लेकिन ये लोग अभी तक इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। सपा के नेता कह रहे हैं कि राम मंदिर बेकार है। कांग्रेस के शहजादे कोर्ट के फैसले को बदलकर राम मंदिर पर ताला डालना चाहते हैं और राम लला को फिर से टेंट में जीने के लिए मजबूर करना चाहते हैं… उन्हें जवाब मिलेगा कि नहीं मिलेगा?”
[16/05, 2:52 pm] +91 94151 97071: 🆔बिहार: राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, “PM मोदी आएं तो यहां कोई फायदा हुआ? कोई फायदा नहीं हुआ। INDIA गठबंधन बरकरार है और INDIA गठबंधन की जीत होगी।”
[16/05, 2:53 pm] +91 94151 97071: 🆔सुंदरगढ़, ओडिशा: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “बहुत अच्छा है कि CAA लागू हो गया, PM मोदी ने अपना एक और वादा पूरा किया। हिंदू समाज के लिए यह एक बहुत सुखद समाचार है। PM मोदी ने हिंदू समाज को न्याय दिया इसके लिए उन्हें बहुत अभिनंदन…”
[16/05, 2:53 pm] +91 94566 47591: मैनपुरी – ब्रेकिंग

कार की टक्कर से हुई मौत के मामले में खुलासा,

हत्यारों पर ठेकेदार का 20-25 लाख रुपए बाक़ी था,

बर्खास्त सिपाही के साथ एक अन्य आरोपी गिरफ्तार,

हत्या में प्रयोग की गई बोलेरो गाड़ी को किया जब्त,

बर्खास्त सिपाही पर 1 दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज ,

खरपरी रोड के बम्बा की पुलिया के पास की घटना…
[16/05, 2:54 pm] +91 94151 97071: 🆔भदोही में ये TMC कहां से आ गई? कांग्रेस का तो पहले से ही उत्तर प्रदेश में कोई वजूद नहीं था। सपा भी मान चुकी है कि इस चुनाव में उसके लिए कुछ भी बचा नहीं है। सूपड़ा साफ हो गया है इसलिए भदोही में ये सपा वाले मैदान छोड़कर ही भाग गए हैं। भदोही में सपा कांग्रेस के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया इसलिए ये भदोही में सियासी प्रयोग कर रहे हैं। आप जानते हैं, इनका ये प्रयोग क्या है? ये उत्तर प्रदेश में बंगाल की TMC राजनीति का ट्रायल करना चाहते हैं… TMC बंगाल में कैसी राजनीति करती है?… TMC राजनीति यानी तुष्टीकरण, राम मंदिर को अपवित्र बताना, राम नवमी मनाने पर प्रतिबंध लगाना, बांग्लादेशी घुसपैठियों को सर्वेक्षण देना… TMC राजनीति मतलब हिंदुओं की हत्या, दलितों-आदिवासियों का उत्पीड़न, महिलाओं पर अत्याचार।”
[16/05, 2:55 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “वे (भाजपा) कह रहे हैं कि केजरीवाल को फिर से जेल जाना होगा…25 मई को अगर आप ‘कमल’ का बटन दबाएंगे तो मुझे जेल जाना पड़ेगा, लेकिन अगर आपने INDIA गठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में वोट दिया तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा..तो ये सोच लो कि आपको केजरीवाल को जेल भेजना है या नहीं..
[16/05, 2:55 pm] +91 94151 97071: 🆔देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा विषय पर उच्च स्तरीय बैठक की।
[16/05, 2:56 pm] +91 94151 97071: 🆔कौशांबी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “समाजवादी पार्टी का मतलब जिसका संस्कार से कोई संबंध नहीं है, अपने से बड़े-छोटे का ये लोग लिहाज नहीं करते… ये राम भक्तों पर गोली चलाते थे और देशद्रोहियों पर दायर मुकदमों को वापस लेने का काम करते थे… अगर इनके समय के कारनामे उजागर हो गए तो समाजवादी पार्टी के नेता कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं बचेंगे। चाहे प्रयागराज का माफिया हो या गाजीपुर का माफिया किसने इन्हें अपने गले का हार बनाया था? क्या राजू पाल, उमेश पाल पिछड़े नहीं थे?… इनके मरने पर समाजवादी पार्टी की संवेदना व्यक्त नहीं होती थी, इनकी संवेदना माफियाओं के प्रति होती थी…”
[16/05, 2:57 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल CP और एडिशनल DCP नॉर्थ दिल्ली में AAP सांसद स्वाति मेलवाल के आवास पर पहुंचे।

उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व PS विभव कुमार ने मारपीट की थी।
[16/05, 2:58 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतामढ़ी, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज लालू यादव सत्ता की राजनीति के लिए, अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जिस कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ों और अति पिछड़ों का विरोध करने में पूरा जीवन निकाला, उस कांग्रेस पार्टी की गोद में जाकर लालू यादव बैठ गए हैं।”
[16/05, 2:59 pm] +91 94151 97071: 🆔जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…आप लोगों को ये अजीब नहीं लगता कि जहां उनका(भाजपा) कोई उम्मीदवार नहीं है, जहां वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं वहां वे(अमित शाह) चुनावी अभियान छोड़कर दो दिन के लिए आ रहे हैं। शायद ये इस बात का नतीजा है कि वे जान गए हैं कि श्रीनगर की सीट आगा रुहुल्ला जीत गए हैं…”
[16/05, 3:00 pm] +91 94151 97071: 🆔रांची, झारखंड: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “पूरे देश में ‘मोदीमय’ माहौल है… निश्चित रूप से मैं कह सकता हूं कि हजारीबाग़ सहित मध्य प्रदेश, झारखंड व पूरे देश में PM मोदी की सरकार बन रही है, ‘अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार’… जनता बहुत समझदार है वह PM मोदी की योजनाओं को पसंद कर रही है और इसका लाभ हमें मिलेगा।”
[16/05, 3:00 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘केंद्र में सरकार बनाने के लिए बाहर से INDIA गठबंधन को समर्थन देंगे’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मुझे उन पर भरोसा नहीं है, वे गठबंधन छोड़कर भाग गईं। वे भाजपा की तरफ भी जा सकती हैं… वे कांग्रेस पार्टी को नष्ट करने की बात कर रही थी कि कांग्रेस को 40 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी लेकिन अब वह यह कह रही हैं कि इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी और गठबंधन सत्ता में आ रहा है।”
[16/05, 3:01 pm] +91 94151 97071: 🆔झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को रांची की विशेष पीएमएलए अदालत से ले जाया जा रहा है।

उनके निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी नकदी की बरामदगी के मामले में उन्हें छह दिनों के लिए ED की रिमांड पर भेजा गया है।
[16/05, 3:02 pm] +91 94151 97071: 🆔मध्य प्रदेश: ग्वालियर में लोगों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर शाही परिवार की पूर्व ‘राजमाता’ माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।
[16/05, 3:03 pm] +91 94151 97071: 🆔जौनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, “…हमारा रास्ता है संतुष्टिकरण, हर किसी को संतुष्ट करना, संतोष देना…दूसरी तरफ सपा हो, कांग्रेस हो, घमंडिया गठबंधन हो उनका मॉडल है तुष्टीकरण…”
[16/05, 3:03 pm] +91 94151 97071: 🆔आजमगढ़, उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, “…आजमगढ़ में उन्हें(अखिलेश यादव) भगोड़ा घोषित कर दिया। दोनों भाई(अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव) भगोड़े हैं। दोनों यहां से जीते तब भी भाग गए, हारे तब भी भाग गए। अब उन लोगों ने PDA बनाया है, जिसका मतलब है ‘परिवारवादी डकैत अलायंस’…”
[16/05, 3:05 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कहा, “मैं 365 का चुनाव लड़ता हूं, काशी वासी हूं, काशी से मेरा जो रिश्ता है वह पारिवारिक भाव है। सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए हम लोग काम नहीं करते, हम लगातार काम करते हैं। PM मोदी पर्यटक की तरह आते हैं और चुनाव लड़ते हैं, वे कितनी बार वाराणसी आते हैं वह भी अखबारों में लिखा जाता है कि 50 बार आए… इस बार लोगों का भाव बदला हुआ है क्योंकि वे अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं… जनता ऊब चुकी है और काशी इस बार अपनी मिट्टी से जुड़े लोगों को अवसर देगी।”
[16/05, 3:06 pm] +91 94151 97071: 🆔करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आर्य समाज मंदिर में हवन कार्यक्रम में शामिल हुए।
[16/05, 3:07 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “4 जून को लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार बेरोजगार हो जाएगा तो चिंता तो करनी चाहिए…”

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.