September 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर16मई2023*बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चों को कक्षा-6 से 12 तक आवासीय निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के सम्बंध में।

कानपुर16मई2023*बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चों को कक्षा-6 से 12 तक आवासीय निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के सम्बंध में।

कानपुर16मई2023*बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चों को कक्षा-6 से 12 तक आवासीय निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के सम्बंध में।

कानपुर नगर से गोपेंद्र सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

अटल आवासीय विद्यालय योजना मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों तथा कोरोना काल में निराश्रित एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चों को कक्षा-6 से 12 तक आवासीय निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

इस योजना में गत 3 वर्षों से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कक्षा 5 में उत्तीर्ण पुत्र/पुत्री इन विद्यालय में प्रवेश पाने के पात्र होंगे। यहां शिक्षा एवं अवस्थापना की सुविधायें बेहतर होगी और यह सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की तरह कार्य करेगा। विषय के बारे में तकनीकि जानकारी देने के लिए कम्प्यूटर, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित एवं भूगोल विषयों के लिए लैब भी बनवायी जायेगी।

इस योजना के तहत प्रदेश में 18 मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराया जा रहा है।

कानपुर मण्डल में यह विद्यालय ग्राम रामपुर नरूआ, तहसील बिल्हौर, कानपुर नगर में निर्माणाधीन है। अटल आवासीय विद्यालय, बिल्हौर, कानपुर नगर का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे माह जून, 2023 के अन्त तक पूर्ण किया जाना संभावित है तथा माह जुलाई, 2023 से प्रारम्भ होने वाले शैक्षणिक सत्र में कक्षा-6 में 80 बच्चों (40 छात्र एवं 40 छात्राएं) को प्रवेशित कराकर विद्यालय प्रारम्भ कराया जाना है।

विद्यालय की निर्माण स्थिति तथा विद्यालय में प्रवेश के कार्य की समीक्षा हेतु आज आयुक्त ने दिनांक 16-05-2023 को अटल आवासीय विद्यालय, रामपुर नरूआ, तह0 बिल्हौर, कानपुर नगर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय श्री सरजू राम अपर श्रमायुक्त कानपुर मण्डल, श्री एन0बी0 सविता संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मण्डल, श्रीमती रश्मि लांबा उप जिलाधिकारी बिल्हौर, श्री मनोज द्विवेदी संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, श्री राकेश वर्मा अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0, श्री पी0ए0 मोगा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विभाग एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*अवलोकन के महत्वपूर्ण बिन्दु एवं आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश इस प्रकार है:-*

1- निरीक्षण के समय श्री राकेश वर्मा अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 द्वारा अवगत कराया गया कि एकेडमिक ब्लाक की भौतिक प्रगति 95 प्रतिशत, ब्वायज हास्टल 85 प्रतिशत, गर्ल्स हास्टल की 92 प्रतिशत, टाइप 1 रेजीडेंस 95 प्रतिशत, टाइप 2 रेजीडेंस 93 प्रतिशत, टाइप 3 रेजीडेंस 95 प्रतिशत, प्रिंसिपल रेजीडेंस 98 प्रतिशत, इलेक्ट्रिक सबस्टेशन 73 प्रतिशत, कैन्टीन 63 प्रतिशत, बाउण्ड्रीवाल 95 प्रतिशत, एस0टी0पी0 35 प्रतिशत, अण्डर ग्राउण्ड वाटर टैंक 35 प्रतिशत, आन्तरिक मार्ग 35 प्रतिशत एवं नाला निर्माण कार्य 10 प्रतिशत हो चुका है। इसके अतिरिक्त प्ले-ग्राउण्ड एवं हार्टिकल्चर का कार्य अभी प्रारम्भ नहीं हुआ है।

कार्य की धीमी प्रगति पर आयुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त किया और सभी कार्यों को समस्त कार्य माइक्रो प्लान के अनुसार नियत तिथियों के भीतर पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिये गये, ताकि माह जुलाई, 2023 के प्रथम सप्ताह से शैक्षणिक कार्य आरम्भ किया जा सके।

2- निरीक्षण के समय उपस्थित अधिशाषी अभियन्ता, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा बताया गया कि 31 मई, 2023 तक विद्यालय के वाह्य विद्युत कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त विद्यालय को हैण्ड ओवर करने तक की अवधि के विद्युत बिलों का भुगतान कार्यदायी संस्था द्वारा किया जायेगा।

3- उप जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके द्वारा टीम के साथ विद्यालय की सुरक्षा का अध्ययन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत कर दी गयी है कि विद्यालय में 10 पुरूष एवं 20 महिला सुरक्षा गार्ड, 01 महिला एवं 01 पुरूष सुपरवाइजर की 3 शिफ्ट में आवश्यकता होगी। इसके अलावा 72 सीसीटीवी कैमरे, 12 पब्लिक एडेªस सिस्टम की आवश्यकता पड़ेगी। अटल आवासीय विद्यालय, बिल्हौर सुदूर ग्रामीण अंचल क्षेत्र में स्थित है। अतः सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस चौकी स्थापित किये जाने की अत्यन्त आवश्यकता है। आयुक्त ने अपर श्रमायुक्त, कानपुर मण्डल तथा प्रधानाचार्या अटल आवासीय विद्यालय, बिल्हौर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

4- आयुक्त ने परिसर में आगामी जून और जुलाई में सघन वृक्षारोपण हेतु उपजिलाधिकारी, बिल्हौर एवं खण्ड विकास अधिकारी, बिल्हौर को मनरेगा योजना के अन्तर्गत वृक्षारोपण कराये जाने को कहा।

5- निरीक्षण के समय उपस्थित श्रीमती सरिता श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या द्वारा अवगत कराया गया कि अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और 1 जुलाई, 2023 से कक्षा प्रारम्भ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आवेदन पत्र का वितरण की अन्तिम तिथि 25-05-2023 और पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्रों के जमा करने की तिथि 31-05-2023 निर्धारित है। उक्त चयन परीक्षा का आयोजन मण्डल के सभी जनपदों में दिनांक 18-06-2023 को प्रातः 11 से 01 बजे तक निर्धारित है।

इसके अन्तर्गत अब तक कुल 172 आवेदन पत्र वितरित हो चुके हैं तथा पूर्णतया भरे हुए 57 आवेदन पत्र जमा हो चुके हैं। इस पर अपर श्रमायुक्त, कानपुर मण्डल एवं प्रधानाचार्या को आवेदन पत्रों का वितरण समस्त पात्र छात्रों को किया जाए तथा इसका प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए दैनिक प्रगति से आयुक्त को अवगत कराने को कहा।

6- अपर श्रमायुक्त कानपुर मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय हेतु टीचिंग स्टाफ का चयन बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है तथा नान टीचिंग स्टाफ का चयन मण्डल स्तर से आउट सोर्सिंग स्रोत से किया जाना है। साथ ही फर्नीचर एवं उपकरण, कम्प्यूटर, लैपटाप, सीसीटीवी कैमरा, लाइब्रेरी पुस्तकें, लैब इक्यूपमेंट, पाठ्य पुस्तकें, दैनिक उपयोग की वस्तुएं एवं भोजन व्यवस्था हेतु प्रक्रिया मण्डल स्तर पर की जानी है।

आयुक्त कानपुर मण्डल द्वारा अपर श्रमायुक्त को निर्देशित किया गया कि उक्त सभी व्यवस्थाओं के लिए शीघ्रातिशीघ्र मार्गदर्शन एवं मानक निर्धारण आदि के सम्बन्ध में बोर्ड से समुचित दिशानिर्देश प्राप्त कर प्रोक्योरमेंट की कार्यवाही शीघ्र सम्पादित कर ली जाए, ताकि बच्चों के प्रवेश के पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण हो जाए।

7- आयुक्त द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अगला निरीक्षण दिनांक 01-06-2023 को तथा उसका अगला निरीक्षण 24-06-2023 को किया जायेगा।
*……………………*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.