[16/08, 8:40 pm] +91 99561 14627: भारत और पाकिस्तान दोनों को आजाद हुए 77 साल हो गए-
1.हिंदुस्तान चंद्रयान भेज रहा, पाकिस्तान जन्नत जाने की ट्रिक बता रहा
2.हिंदुस्तान में मंदिर,मस्जिद, गुरुद्वारा, के साथ मॉल, सड़क, स्कूल, कॉलेज बन रहे हैं, पाकिस्तान में मस्जिदों में बम विस्फोट हो रहे हैं
3.हिंदुस्तान अन्य देशों को वैक्सीन, खाद्य सामग्री समेत कई चीजें निर्यात कर रहा है, पाकिस्तान वर्ल्ड बैंक की तरफ हाथ फैलाए खड़ा है
4.कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तिरंगा फहराया जा रहा है, POK, बलूचिस्तान से लेकर गिलगित बाल्टिस्तान तक विद्रोह की आग
5. भारत विज्ञान के साथ अध्यात्म को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है, पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में शिक्षक की हत्या की जा रही है
सोचिए और बताइए कि दोनों देश साथ आजाद हुए फिर एक वैश्विक महाशक्ति तो दूसरा दाने-दाने के लिए ही मोहताज क्यों हो रहा?
और अभी तक वहां एक कार्यकाल में 3 प्रधानमंत्री बदल चुके है एक तो कल ही नया बना है।
जिस देश में देश के विकास को पीछे रख,धर्म को आगे किया जाता है वो देश निःसंदेह गरीबी भुखमरी और पिछड़ेपन का शिकार होता चला जाएगा ,उदाहरण पाकिस्तान है ।
वहां के सभी नागरिक जो मुस्लिम नही उनको मुस्लिम बनाना या unper अत्याचार करना यही इसने 77 साल में किया है 16% हिंदू आबादी आज वहा 1.6% ही हिंदू आबादी बची है बाकी को या तो धर्म बदल दिया या फिर मार दिया।
[16/08, 8:42 pm] Monu shivrajpur: शिवराजपुर।सीडीओ ने खेरेश्वर गंधर्व तलब के निरीक्षण में सचिव अमित कुमार को निलंबित किया गया है
खंड विकास अधिकारी एसएन कश्यप को कड़ी फटकार लगाई है और एक माह के अंदर सेल्फी प्वाइंट को बनाने के निर्देश दिए है
[16/08, 8:44 pm] Monu shivrajpur: सूचना विभाग कानपुर नगर
ःःप्रेस विज्ञप्तिःः
आज दिनांक 16-08-2023 को श्री सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा विकासखण्ड शिवराजपुर की ग्राम पंचायत छतरपुर एवं भीतरगाॅव की ग्राम पंचायत साढ एवं कोरथा का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री रमेशचन्द्र, उपायुक्त, श्रम रोजगार, श्री कमल किशोर, जिला पंचायतराज अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी शिवराजपुर उपस्थित थे, स्थिति निम्नवत् पायी गयी-
1- ग्राम पंचायत छतरपुर विकासखण्ड शिवराजपुर- ग्राम पंचायत छतरपुर स्थित खेरेश्वर मन्दिर के समीप स्थिति तालाब को अमृत सरोवर के रुप में विकसित किया जा रहा था। पूर्व में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा किये गये निरीक्षण के समय पिचिंग का कार्य, सेल्फी प्वाइंट विकसित किये जाने के निर्देश दिये गये थे, परन्तु 03 माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी यह कार्य अभी तक पूर्ण न कराये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी श्री एस0एन0 कश्यप पर मन्द प्रगति से कार्य कराये जाने के कारण रोष व्यक्त करते हुये उक्त कार्यो को अधिकतम 01 माह में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। अमृत सरोवर पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा जमा किये गये कूडा-करकट को साफ न कराने एवं स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण का कार्य सम्पन्न न कराने के कारण मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा रोष व्यक्त करते हुये श्री अमित कुमार, ग्राम विकास अधिकारी के निलम्बन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
2- ग्राम पंचायत साढ़ विकासखण्ड भीतरगाॅव- ग्राम पंचायत साढ़ स्थित पुतरिया तालाब/झील का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम सचिव श्री ब्रजेश यादव, ए0पी0ओ0 श्री प्रभात त्रिपाठी उपस्थित थे। उक्त तालाब/झील में जल-जमाव व जलकुम्भी एवं सिंघाड़े की बेल पायी गयी, उपजिलाधिकारी नर्वल से समन्वय स्थापित कर तालाब/झील की पैमाइश कराकर अमृत सरोवर के रुप में विकसित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिये गये।
3- ग्राम पंचायत कोरथा विकासखण्ड भीतरगाॅव- ग्राम पंचायत कोरथा में बन रहे आवासीय कालोनी का निरीक्षण किया गया। आवास परिसर में कराये जा रहे कार्यो से मुख्य विकास अधिकारी महोदय संतुष्ट थे, मौके पर पायी गयी
कुछ कमियों को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये, जो निम्नवत् है-
आवासीय परिसर के मेन गेट पर बनाये गये स्लोप की ऊंचाई अधिक है, जिसे आवागमन में परेशानी हो रही है, स्लोप को ठीक कराने के निर्देश दिये गये।
आवासीय परिसर के अन्दर फलदार पौधों का पौधरोपण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
आवासीय परिसर के समीप कार्नर में खाली पड़ी जगह पर पौधरोपण कराने के निर्देश दिये गये।
(रमेश चन्द्र)
उपायुक्त, श्रम रोजगार
कानपुर नगर।
[16/08, 8:47 pm] Monu shivrajpur: शिवराजपुर।खेरेश्वर मंदिर के आस पास सफाई करने के लिए 6 सफाई कर्मचारी लगाए गए थे
खबरे अखबारों में प्रकाशित करवाई जाती है की 6 सफाई कर्मचारी लगाए गए है आज सीडीओ के निरीक्षण में पोल खुल गई है।कई जगह कूड़े के ढेर पड़े मिले सीडीओ ने जमकर फटकार लगाई है संबंधित अधिकारी को😆😆😆
[16/08, 9:14 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ
➡️लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की रणनीति
➡️50 फीसदी वोट बैंक के लिए बनेगी रणनीति
➡️यूपी की 80 सीटें जीतने का मंत्र देगी भाजपा
➡️भाजपा के मेयर का प्रशिक्षण कार्यशाला कल
➡️जिला पंचायत अध्यक्ष का भी प्रशिक्षण कल
➡️कल शाम 5 बजे शुरू होगा प्रशिक्षण
➡️पारा में राज स्टेट लॉन में होगा प्रशिक्षण
➡️भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी होंगे मौजूद
[16/08, 9:14 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ
➡️महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सम्पत्ति विभाग की बैठक
➡️साइन बोर्ड, तारबंदी कर संरक्षित करें नगर निगम की भूमि
➡️अवैध कब्जा, अतिक्रमण करने वालों पर होगी FIR की कार्रवाई
➡️कब्जा धारियों के विरुद्ध जुर्माना, FIRE की कार्रवाई के निर्देश
➡️बैठक में 88 नए गांव नगर निगम सीमा में हुए शामिल
➡️उनमें चल रहे जीआईएस सर्वे की भी समीक्षा की गयी
#Lucknow
[16/08, 9:15 pm] Monu shivrajpur: वाराणसी
➡️रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल
➡️भ्रष्टाचार निवारण टीम ने किया गिरफ्तार
➡️जमीन की पैमाइश के लिए किया था पैसे की डिमांड
➡️राजातालाब में पैसे लेते हुए पकड़ा गया लेखपाल
➡️लेखपाल राजेंद्र प्रसाद पर दर्ज हुआ मुकदमा
➡️रोहनिया थाने में लेखपाल पर दर्ज किया गया मुकदमा
#Varanasi
[16/08, 9:15 pm] Monu shivrajpur: सिद्धार्थनगर- रोहित हत्या मामले में सब इंस्पेक्टर हुए लाइन हाजिर , हल्का इंचार्ज जीतेंद्र शाही लापरवाही में हुए लाइन हाजिर, परिवार ने 2 दिन पहले थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी, लोटन पुलिस ने तहरीर को किया था नज़र अंदाज, SP अभिषेक अग्रवाल द्वारा की गई मामले में कार्रवाई.
[16/08, 9:16 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ
➡️CPI (माओवादी) नक्सली संगठन से जुड़े 5 आरोपी अरेस्ट
➡️पूर्वांचल में नक्सली गतिविधियों को बढ़ाने में जुटे थे आरोपी
➡️तारा देवी, लल्लू राम, सत्यप्रकाश, राममूरत, विनोद साहनी अरेस्ट
➡️आरोपियों से 9 MM की एक पिस्टल और कारतूस बरामद
➡️देश के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह के प्रयास का पांचों पर आरोप
➡️आरोपियों को कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी ATS.
#Lucknow
[16/08, 9:32 pm] Monu shivrajpur: उत्तर प्रदेश।ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा UPJEE(P)-2023 के परिणाम घोषित करने की तिथि 17.08.23 है|
[16/08, 9:34 pm] Monu shivrajpur: कानपुर
➡️पुलिस अभिरक्षा में युवक की बिगड़ी तबियत
➡️कार्डियोलॉजी में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया
➡️मृतक के परिजनों ने चौकी इंचार्ज पर लगाए आरोप
➡️दारोगा अशोक कुमार पर मारपीट करने के आरोप
➡️थाने में शव रखकर दारोगा पर केस दर्ज करने की मांग
➡️प्लॉट के विवाद में पूछताछ के लिए थाने लाई थी पुलिस
➡️साउथ ज़ोन के हनुमंत विहार थाने का मामला.
#Kanpur
[16/08, 9:35 pm] Monu shivrajpur: #WATCH केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 2 दिवसीय ओडिशा दौरे के लिए भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचे
[16/08, 9:37 pm] Monu shivrajpur: #WATCH पिछले 48 घंटों में पश्चिमी वायु कमांड के हेलीकॉप्टरों ने 50 से अधिक उड़ानें भरीं और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में 780 से अधिक नागरिकों को बचाया: IAF अधिकारी
(वीडियो सोर्स: IAF)

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*