कानपुर15नवम्बर23*भाई दूज पर जेल में भाइयों को तिलक करने पहुंची बहनें
कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
दीपावली के बाद भाईदूज में जेल में बंद भाइयों को तिलक करने के लिए बहनें जेल पहुंची. बड़ी संख्या में बहनों के पहुंचने की संभावना के चलते जेल अधिकारियों ने पहले से ही सारी व्यवस्था कर रखी थी. भाई दूज पर बहनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अलग से काउंटर बनाए गए. पर्ची बनवाने के बाद बहनें जेल के अंदर पहुंची. कई महीनों बाद अपने भाइयों को देखकर बहुत सी बहनों की आंखे नम हो गई. उन्होंने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया.
जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया की भाई दूज पर जेल में विशेष व्यवस्था की गई है. बहनें अपने भाइयों से खुलकर मिल सकें, उनके बीच कोई बंधन न रहे इसके लिए पूरी व्यवस्था है. उन्होंने बताया की सुबह से लेकर शाम तक बहनें अपने भाइयों से मिलकर उनका तिलक कर सकती है.।
बाइट: मीरा कुशवाहा, बहन
बाइट: बीडी पांडेय, जेल अधीक्षक
More Stories
MP07जुलाई25* अजब है! बिना नौकरी किए 12 साल तक आरक्षक को मिलता रहा वेतन, खाते में जमा हुए 28 लाख से ज्यादा रुपए*
उन्नाव 07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर उन्नाव की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…
मथुरा 13 अप्रैल 2025*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एनबीडब्लू अभियान के दौरान 01 वारंटी को किया गिरफ्तार ।*