कानपुर15अगस्त21*मुश्किल वक़्त में खून का रिश्ता निभा नए रिश्ते बनाएं,रक्त देकर जिंदगी बचाएं:असीम अरुण,
आप सभी को बताते चल रहे है स्वतंत्रता दिवस की पूर्ण संध्या पर व्यापार मण्डल के सहयोग से कानपुर महानगर के बिरहाना रोड स्थित ज्ञान भारती इण्टर कालेज में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ कानपुर जैसे बड़े महानगर की धरती में तैनात ईमानदार छवि के जनलोकप्रिय,तेजतर्रार,कर्मठ पुलिस आयुक्त *श्री.असीम अरुण(आईपीएस)जी* ने कर लोगो का हौसला बढ़ाया,साथ ही साथ उन्होंने अपने संबोधन में कहा रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यो में सभी नागरिकों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए,और लोगो को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए।क्योंकि आपके रक्त के द्वारा कई व्यक्तियों की ज़िन्दगियों को बचाया जा सकता है,हर व्यक्ति के अंदर जरुरतमंदों व असहायों की मदद करने का जुनून और जज्बा होना चाहिए,मुश्किल व्यक्ति आपके खून की बुद से किसी के परिवार में खुशहाली ल सकती,इसी के साथ पुलिस आयुक्त *श्री.असीम अरुणआईपीएस)जी* ने कार्यक्रम आयोजकों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी और उनका हौसला बढ़ाया,उनके साथ प्रमुख रूप से मौजूद रहे प्रमुख युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री,कानपुर उधोग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री.सुबोध चोपड़ा,महामंत्री शैल शुक्ला,युवा अध्यक्ष आयुष द्विवेदी,महामंत्री अनूप तिवारी,वरिष्ठ व्यपारी नेता प्रमोद जसवाल,युवा समाजसेवी सन्दीप सोनकर,सुशील बाजपेयी आदि, *✍?खबर:राहुल अग्निहोत्री की कलम से है,*_
More Stories
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।
कानपुर नगर25दिसम्बर24*महाराजपुर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार*
भागलपुर25दिसम्बर24*कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला