कानपुर15अगस्त*बैंक ऑफ बड़ौदा की डीजीएम रीता बाजपाई ने अपने बैंक परिसर के ठीक नीचे झंडा रोहण किया व राष्ट्रगान समाप्त होने के बाद अपने संबोधन में कहा कि आज बैंक सबके लिए चाहे वह किसान हो चाहे स्टार्टअप करने वाले व एंटरप्रेन्योरशिप करने वाले और गरीब व आम जनता यहां तक कि ठेले लगाने वालों के लिए भी बैंक आज रीड की हड्डी बन गया है सबका साथ सबका विकास बैंक का प्रथम नारा है और उन्होंने सब का आभार व्यक्त करते हुए मिठाइयों से सबका मुंह मीठा करवाया आज बैंक उन सभी के साथ खड़ी है जिनको अपने स्टार्टअप के लिए बैंक की सहायता लेनी चाहिए और आगे बढ़ने की चाह होनी चाहिए
TEZ KHABAR
More Stories
भागलपुर24सितम्बर23*सामाजिक और राष्ट्र की तरक्की के लिए संगठन को मजबूत होना जरूरी है-युगल किशोर।
कौशाम्बी24सितम्बर23*भाजपा नेत्री दीपा श्रीवास्तव के साथ भारी तादाद में लोगों ने जानी मोदी की मन की बात*
कानपुर24सितम्बर2023*थाना क्षेत्र ककवन के उठ्ठा गांव में महिला का मिला शव।