कानपुर15अगस्त*आजादी के 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस पर पनकी पुलिस द्वारा क्षेत्र में निकाली गयी विशाल तिरंगा यात्रा*
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव के क्रम में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा समस्त थानों में 13, 14 ,15 , अगस्त को पूर्ण रूप से महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसके क्रम में थाना पनकी पुलिस द्वारा आज क्षेत्र के अंतर्गत बी, सी ब्लाक पनकी,एमआईजी, पनकी पावर हाउस, पंचमुखी हनुमान मंदिर, गंगागंज भाग 2, 3, 4 रतनपुर शताब्दी नगर,फ्लैट एरिया ,रतनपुर कॉलोनी , में पैदल चलकर पुलिस द्वारा अमृत महोत्सव के रूप में देश की शान, मान, अभिमान आदि के रूप में भारतीय तिरंगे को लेकर लोगों के बीच पहुंच कर हर घर झंडा हर घर तिरंगा का संदेश पहुंचाया गया जिसमें बैंड धुन गाजे-बाजे के साथ चलकर लोगों का उत्साह वर्धन किया गया लोग अपने दरवाजे पर खड़े होकर पनकी पुलिस द्वारा अमृत महोत्सव के रूप में पैदल गस्त रूप को देखकर अपने मोवाइल से वीडियो , फोटो को लेकर अपने लोगों तक संदेश पहुंचाया गया पनकी पुलिस द्वारा उक्त क्षेत्रों से पहुंच कर रतनपुर कॉलोनी चौकी स्थल पर प्रशिक्षण रथ आर्मी के रंगरूटों द्वारा गीत ध्वनि पर डांस किया गया पनकी पुलिस द्वारा मनाया जा रहे अमृत महोत्सव को क्षेत्रीय लोगों ने उत्साहवर्धन के साथ उनके स्वागत में खड़े होकर नारेबाजी कर समर्थन किया गया जब पुलिस को इस रूप में देख कर छोटी छोटी गलियों से निकलने पर लोगों का मनोबल ऊंचा करके अपने देश का आन बान शान तिरंगे के सम्मान करने का व 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी को अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने का संदेश दिया गया इस मौके पर पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह एवं एसएसआई श्याम शंकर पांडे इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडे पनकी मंदिर के अलावा चौकी प्रभारी एमआईजी धन सिंह रतनपुर चौकी प्रभारी अवनीश पटेल गोपालपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह वह इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी सतीश यादव के अलावा समस्त थाना पुलिस बल मौजूद रहा
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*