कानपुर13जुलाई23*मनीष दुबे और ज्योति मौर्या के बीच हुई चैटिंग।
क्यों ना बीच से ही हटा दे,
काम ही तमाम करदे हमेशा हमेशा के लिए? मनीष दुबे , और ज्योति मौर्या अपने ही बुने जाल में फंसे।
इन दिनों एक वॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट लोगो के बीच चर्चा का विषय बना है। जो मनीष दुबे, और ज्योति मौर्या का बताया जा राहा है।
इस कथित चैट स्क्रीनशॉट में मनीष लिख रहे हैं, ‘हां मैं ये कहना चाह रहा था कि क्यों ना बीच से उसे हटा देते हैं हमेशा के लिए, जो बार-बार हम लोगों को डिस्टर्ब कर रहा है.’ इसके बाद ज्योति लिखती हैं, ‘आलोक को’. फिर मनीष लिखते हैं, ‘हां. कहानी ही खत्म कर देते हैं उसकी।
इसी वॉट्सएप चैट के मिलने के बाद विभाग ने मनीष दुबे पर कार्रवाई की है विभाग के कुछ सूत्रों द्वारा ऐसा कहा जा रहा है। ज्योति मौर्या भी मुश्किल में है अब।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*