June 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर12जुलाई23*जिले की जिम्मेदार कुर्सियों के नीचे पंचायती राज विभाग की गांवों में खुलेआम उड़ रही धज्जियां,*

कानपुर12जुलाई23*जिले की जिम्मेदार कुर्सियों के नीचे पंचायती राज विभाग की गांवों में खुलेआम उड़ रही धज्जियां,*

चौबेपुर
ब्रेकिंग न्यूज

कानपुर12जुलाई23*जिले की जिम्मेदार कुर्सियों के नीचे पंचायती राज विभाग की गांवों में खुलेआम उड़ रही धज्जियां,*

*गलियों में खुलेआम दबंग लोगों के खड्जो के किनारे पर जमा बड़े बड़े कूड़ा वह गोबर के ढेर,*

*राहगीरों व गांव के निवासी ग्रामीणों को मिल रही तरोताजा, व दुर्गन्ध रहित स्वच्छ हवा,*

*योगी राज के स्वच्छता अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान की ज़िले से लेकर ब्लाक के कर्मचारियों ने बनाया सिर्फ मजाक, गांवों में स्वच्छता व स्वस्थ्य के प्रति योजनाओं के लिए लाखों करोड़ों खर्च का हो रहा सिर्फ मोटी फाईलों में कैद होकर कमीशन खोरी के चलते सिर्फ बंटाधार,*

*कानपुर जिला प्रशासन स्वच्छता मिशन को बना रखा सिर्फ एक मज़ाक, जिला ब्लाक ब्लाक कर्मचारी सोये कुंभ करणी निद्रा, ग्राम पंचायतों में प्रधान व पंचायत सचिव कमीशन खोरी के चलते काट रहे मलाई व घर बैठे मौज मस्ती,*

*प्रत्यक्ष उदाहरण कानपुर चौबेपुर विकास खंड ग्राम सभा इंदलपुर शिवराजपुर मजरा गांव सम्भलपुर मिश्रान,जहां राजस्व विभाग समेत के मठाधीश लेखपाल भी आजकल गांवों से लापता*
*वहीं तहसील कर्मी भी बेचारे समस्याओं को देखते -देखते सुनते -सुनते हैं हैरान*

*अब यह देखना होगा कि क्या कानपुर तेज तर्रार मंडालायुक्त लोकेश एम जी/जिलाधिकारी विशाख जी/ मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार जी करेंगे स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ाने वाले गांवों/ ग्राम पंचायतों का हवाई सर्वेक्षण करने का प्रयास कर सकेंगे, क्या कागजी कोरम पूरा करने वाले स्वच्छता मिशन का अलख जगाते हुए पलीता लगाने वाले विकास खंड स्तरीय जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्राम पंचायतों में तैनात कर्मचारियों का नकेल कसने का प्रयास हो सकेगा, अथवा चलेगा कोई कार्रवाई का हंटर,*

या फिर ग्रामीण क्षेत्रों/ ग्राम पंचायतों में कमीशन खोरी के चलते सिर्फ लाखों अंदर कर कागज़ों में ही योजनाओं को दौड़ाने का सिलसिला धड्डले से दौड़ लगाता रहेगा ।

*ग्राम पंचायत इंदलपुर शिवराजपुर मजरा समभलपुर मेश्रान विकास खंड चौबेपुर जनपद कानपुर नगर से खबर अपडेट भी बेचारी कर रही कार्यवाही का बेसब्री से इंतजार*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.