September 24, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

कानपुर11अगस्त*निसार नामक टप्पे बाज पत्रकार के खिलाफ अमानत में खयानत करने की हो कार्रवाई

कानपुर11अगस्त*निसार नामक टप्पे बाज पत्रकार के खिलाफ अमानत में खयानत करने की हो कार्रवाई
======================
कानपुर जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने आज पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर बताया कि विगत 9 अगस्त 21 को कमिश्नर कार्यालय कानपुर मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बैकुंठ नाथ यादव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया था उसी समय न्यूज़ कवरेज करने आया निसार नामक व्यक्ति अपने आप को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बताते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुकिंग के नाम पर 11 सो रुपए ले गया जब उसके विषय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों से पूछा गया तो कोई भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी उसके विषय में नहीं बता पाए इससे साबित होता है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नाम पर कुछ लोग अवैध तरीके से टप्पे बाजी का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए क्योंकि टप्पे बाजी करने वाले लोगों की जगह जेल की सलाखों मैं है जद नेता ने निसार नमक पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया को चिन्हित कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेजे जाने की मांग आला अधिकारियों से की है जद नेता ने कहा कि ऐसे गंदे लोग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया को बदनाम व कलंकित करने का काम कर रहे हैं निसार नामक व्यक्ति को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है
हामिद हुसैन नगर अध्यक्ष
जनता दल सेक्युलर कानपुर नगर
मो0 74995 01129

Taza Khabar