January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर09*बिल्हौर विधायक के आदेशों की अवेहलना करते हुए अधिकारियों द्वारा उडाई जा रही है खुलेआम धज्जियां*,

कानपुर09*बिल्हौर विधायक के आदेशों की अवेहलना करते हुए अधिकारियों द्वारा उडाई जा रही है खुलेआम धज्जियां*,

*बिल्हौर ब्रेकिंग*,

कानपुर09*बिल्हौर विधायक के आदेशों की अवेहलना करते हुए अधिकारियों द्वारा उडाई जा रही है खुलेआम धज्जियां*,

*बिल्हौर विधायक भाजपा के गांव के भ्रमण के दौरान शिवराजपुर विकास खंड महराज नगर में अपात्र अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की सूची के सम्बंध में मिली थी खामियां*

*बिल्हौर भाजपा विधायक राहुल बच्चा ने एसडीएम बिल्हौर को दी थी ग्रामीणांचलों की राशन कार्ड से सम्बन्धित जानकारियां*,

*एसडीएम बिल्हौर ने राशनिंग विभाग को निर्देशित करते हुए तत्काल प्रभाव से गांव में खुली बैठक व सर्वेकर दिया था सम्वंधित लेखपाल व खंड विकास अधिकारी को निर्देश*,

 

*लेकिन अधिकारियों ने सर्वे कराना तो दूर अभी तक एसडीएम बिल्हौर के द्वारा जारी आदेश पत्र को गांव में जाकर कुछ छुआ तक नहीं*,

 

*और न ही हुई कोई बैठक व सर्वे*,
*न ही लेखपाल के द्वारा रिपोर्ट तैयार कर पात्रता व अपात्रता श्रेणी के लोगों का किया निरीक्षण व चयन*,

*अब देखना होगा कि अधिकारियों के आदेश ऐसे ही जारी होते रहेंगे, और रद्दी की टोकरी में हवा खाते रहेंगे*,

*बिल्हौर विकास खंड के महाराज नगर ग्राम सभा का पूरा है मामला*,

 

*जिलाधिकारी महोदया के चौपाल कार्यक्रम को लेकर आयी थी अधिकारियों में मचा हड़कंप, लेकिन किन्हीं कारणों वश नहीं पहुंच सकी थी चौपाल कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया*