कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर
कानपुर09अगस्त23*डीएम ने निर्मित/निर्माणाधीन परियोजनाओं का प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी, कानपुर नगर/उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण श्री विशाख जी. द्वारा कानपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं यथा जवाहरपुरम, शताब्दी नगर में निर्मित/निर्माणाधीन परियोजनाओं का प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जवाहरपुरम सेक्टर-1 में निर्माणाधीन 1536 प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का निर्माण नवम्बर तक पूर्ण किया जाये।
शताब्दी नगर में निर्माणाधीन 1152 प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों की लाॅटरी सितम्बर तक पूर्ण किया जाये।
प्राधिकरण के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो एवं सड़क निर्माण कार्यो का हर 15 दिन में वरिष्ठ अधिकारी खुद करे सत्यापन।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिये गये:-
ऽ प्रथम चरण में जवाहरपुरम सेक्टर-1 योजना में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान योजना में समयान्तर्गत सीवर लाइन, जल निकासी, प्रकाश, सड़क निर्माण इत्यादि की समुचित व्यवस्था कराये जाने के दिये गये निर्देश ताकि माह नवम्बर 2023 तक लाभार्थियों को हस्तान्तरित किया जा सके।
ऽ प्रधानमंत्री आवास योजना के बीच में निजी काश्तकारों की आ रही भूमि के सम्बन्ध में उनसे वार्ता कर अर्जन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
ऽ उक्त योजना में प्राकृतिक जल के संचयन हेतु रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ कराये जा रहे वाह्य विकास कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।
ऽ उपाध्यक्ष द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पूर्णतया सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में मुख्य अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा नियमित भ्रमण के साथ ही साथ उक्त परियोजना में किये जा रहे निर्माण की गुणवत्ता की जांच भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एजेन्सी राइट्स से भी करायी जा रही है।
ऽ उपाध्यक्ष द्वारा जवाहरपुरम योजना में सृजित भूखण्डों/भवनों के सापेक्ष आवंटन की स्थिति स्पष्ट किये जाने हेतु विक्रय प्रभारी को निर्देशित किया गया।
ऽ जवाहरपुरम योजना में निर्माणाधीन सड़क पर स्ट्रीट लाईट की समुचित व्यवस्था न होने पर उपाध्यक्ष द्वारा गहरी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अभियन्ता का स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये कि इतने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर अभी तक लाईटिंग के सम्बन्ध में कार्य योजना क्यों तैयार नहीं की गयी।
ऽ जवाहरपुरम योजना में निर्मित सड़क के किनारें बने हुये सीवर लाइन के मेनहोल खुले हुये पाये गये जिस पर उपाध्यक्ष द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा सम्बन्धित अभियन्ता का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये तत्काल 48 घण्टे के भीतर चेतावनी/काॅशन साइनेज लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं मेनहोल को ढके जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
ऽ सड़क के बीचों-बीच निर्मित डिवाइडर पर बना हुआ कर्व (curve) जो अभियंत्रणीय एवं गुणवत्ता के दृष्टि से कदापि उचित नहीं है, पर रोष व्यक्त करते हुये इसे तोड़कर दुबारा निर्मित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
ऽ उक्त परियोजनाओं का अपर सचिव एवं मुख्य अभियन्ता को प्रत्येक 15 दिवस मंे स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता एवं प्रगति के सम्बन्ध में स्वयं संतुष्ट होने के पश्चात् प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
ऽ भ्रमण के द्वितीय चरण में उपाध्यक्ष द्वारा शताब्दी नगर निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सूडा से सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण न हो पाने के कारण आवंटन नहीं किया जा सका, जिसके क्रम में उपाध्यक्ष द्वारा अपर सचिव को निर्देशित किया गया कि सूडा से समन्वय स्थापित कर उक्त परियोजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन शीघ्र पूर्ण कराते हुये आम जनमानस हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन भवनों का लाॅटरी के माध्यम से आवंटन प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण करायी जाये।
ऽ शताब्दी नगर में निर्मित के0डी0ए0 ड्रीम्स का भी निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान योजना में साफ-सफाई सुनिश्चित कराये जाने हेतु तथा पार्क एवं खुले स्थानों के समुचित रख-रखाव हेतु कार्यवाही किये जाने के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये गये।
ऽ शताब्दी नगर में ही प्राधिकरण द्वारा निर्मित स्टेडियम, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, काॅमर्शियल काम्प्लेक्स का उपाध्यक्ष द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां पर उगे हुये घास इत्यादि की कटाई-छटाई एवं बिल्डिंग एवं बाउण्ड्रीवाल का समुचित रंगाई-पुताई कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये गये, साथ ही निर्मित दुकानें, स्पोर्ट्स काॅप्लेक्स आदि का नियमानुसार कार्य योजना बनाते हुये निस्तारण किये जाने के भी निर्देश दिये गये जिससे प्राधिकरण द्वारा निर्मित इन सुविधाओं से आम जनमानस लाभान्वित हो सके।
(एस0बी0 राय)
जनसम्पर्क अधिकारी
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*