कानपुर09अगस्त21*कमिश्यनरेट प्रणाली स्थापित करना पहली प्राथमिकता:आनन्द प्रकाश तिवारी,_* _
आप सभी को बताते चल रहे है कानपुर कमिशनरेट में तैनात ईमानदार छवि के तेजतर्रार,कर्मठ,नवनियुक्त एडिशनल पुलिस कमिश्नर अपराध एवं हेडक्वाटर्स *श्री.आनन्द प्रकाश तिवारी(आईपीएस)जी* से प्रमुख युवा समाजसेवी एवं यूपी कॉप ऐप के प्रचारक राहुल अग्निहोत्री व वरिष्ठ व्यापारियों नेता और कानपुर दक्षिण प्यार मण्डल के प्रमुख प्रभारी श्री.कपिल सबरवाल,ने प्रतीक चिन्ह,बुके देकर व शाल उड़ाकर सम्मानित किया।वही नवनियुक्त एडिशनल पुलिस कमिश्नर *श्री.आंनद प्रकाश तिवारी* ने सभी लोगो का ह्दय से बहुत-बहुत आभार प्रकट किया साथ ही साथ कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा करते हुए कहा सभी को सुरक्षा का अहसास दिलाना ही पुलिस की प्राथमिकता है,हालाकि पुलिस विभाग के माझे हुए आईपीएस अफसर एडिशनल पुलिस कमिश्नर *श्री.आनन्द प्रकाश तिवारी जी* ने कहा अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्सा नही जाएगा और पीड़ितों को हर हाल में इंसाफ मिलेगा,आप सभी सम्मानित नगरवासी हमेशा हम पुलिस जनों का इसी तरह सहयोग करते रहे। इस आवास पर प्रमुख रूप से मौजूद रहे श्रीराम सेवा समिति के सम्मानित सदस्य श्री.हरिओम पाण्डेय,युवा समाजसेवी सन्दीप सोनकर,अमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे, *✍?खबर:राहुल अग्निहोत्री की कलम से है,*_
More Stories
भागलपुर24सितम्बर23*सामाजिक और राष्ट्र की तरक्की के लिए संगठन को मजबूत होना जरूरी है-युगल किशोर।
कौशाम्बी24सितम्बर23*भाजपा नेत्री दीपा श्रीवास्तव के साथ भारी तादाद में लोगों ने जानी मोदी की मन की बात*
कानपुर24सितम्बर2023*थाना क्षेत्र ककवन के उठ्ठा गांव में महिला का मिला शव।