कानपुर08मई2023*वातावरण को प्रदूषण मुक्त हेतु कानपुर स्मार्ट सिटी का एक सराहनीय कदम।*
*रिन्यूवेल एनर्जी (Renewable energy) का उपयोग कर वातावरण को प्रदूषण मुक्त हेतु कानपुर स्मार्ट सिटी का एक सराहनीय कदम।*
नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable energy) प्रौद्योगिकियाँ न केवल ऊर्जा प्रदान करती हैं, बल्कि एक स्वच्छ पर्यावरण (प्रदूषण मुक्त वातावरण) और अपेक्षाकृत कम शोरगुलयुक्त ऊर्जा स्त्रोत भी प्रदान करती हैं। ऊर्जा के स्त्रोत के रूप में जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को काफी कम करती है और नवीकरणीय संसाधनों से प्राप्त ऊर्जा को ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता है।
उपरोक्त की पूर्ति के लिए कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 ने नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable energy) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कानपुर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर सोलार सिस्टम लगाये जा रहे हैं।
*इसकी मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है:-*
1. यह कुल 555 वॉट मोनो पर्क हाफ कट 144 सेल क्षमता का मॉड्यूल है।
2. यह भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से प्रमाणित है।
3. यह आयात-निर्मात कोड (IEC) से प्रमाणित है।
4. यह नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार से प्रमाणित है।
5. इसकी कुल दक्षता 20 प्रतिशत से अधिक है।
उपरोक्त की पूर्ति के लिए कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 ने नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable energy) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर में 3.32 लाख की लागत से जैकसेन लिमिटेड कम्पनी के 500 किलोवाट क्षमता का सेल लगाया जाना प्रस्तावित है।
आज मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड डा0 राज शेखर ने पालिका स्टेडियम में लगाये गये सोलर पैनल वर्क का स्थलीय निरीक्षण किया।
*निरीक्षण के बिन्दु, कार्य प्रगति एवं दिये गये निर्देश इस प्रकार हैः-*
1. लगभग 2 माह पूर्व 250 क्षमता का सोलर सेल द स्पाटर््स हब, पालिका स्टेडियम में स्थापित किया गया था, जिसे समय के अनुसार पूरा कर इसे चालू कर लिया गया है। इससे 250 केवी बिजली उत्पादित हो रही है।
वर्तमान में द स्पोर्ट्स हब में बिजली के बिल में कोई कमी नहीं की जा सकेगी, क्योंकि इसमें ग्रिडिंग की सुविधात अभी उपलब्ध नहीं है। इस हेतु आयुक्त ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी को इस हेतु शासन को ग्रिडिंग के लिए अनुरोध पत्र प्रेषित करने को कहा।
2. मण्डलायुक्त शिविर कार्यालय, कानपुर में 15 केवी एवं
3. नानाराव पार्क स्थित स्वीमिंग पूल में 35 केवी क्षमता का सोलर सेल स्थापित किया जाना है। इसे आगामी 2 माह मे स्थािपत कर चालू करा लिया जायेगा।
4. इसके अतिरिक्त चुन्नीगंज स्थित निर्माणाधीन कन्वेशन सेंटर बिल्डिंग के पूर्ण होने के तुरन्त बाद से इस सिस्टम को जल्द ही चालू कर लिया जायेगा।
5. आयुक्त ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सभी सोलर सिस्टम को सभी चिन्हित स्थानों पर निर्धारित समय में स्थापित करने को कहा।
6. इस सोलर प्रोजेक्ट में Return of Investment (ROI) (खर्च किया गया धन का पूर्ण वापसी – बिजली बिल की बचत के रूप में) इस प्रकार होगी:-
अ) पालिका स्टेडियम- 8 वर्ष
ब) मण्डलायुक्त कार्यालय, कानपुर- 2 वर्ष
स) नानाराव पार्क स्थित स्वीमिंग पूल- 5 साल
द) निर्माणाधीन कन्वेन्शन सेन्टर बिल्डिंग- 6 साल
More Stories
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग
पूर्णिया बिहार 7 जुलाई25 पूर्णिया में एक ही खानदान के 5 अफराद का कत्ल , दहशत का माहौल