कानपुर08नवम्बर23*डीएम विधायक सीडीओ एसडीएम ने गंधर्व तालाब का लोकार्पण किया
कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट नीवस यूपीआजतक
बिल्हौर (शिवराजपुर) खेरेश्वर मंदिर धाम के पास प्राचीन गंधर्व तालाब पर बने सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण में डीएम विशाख जी अय्यर ने फीता काटकर उद्घाटन किया साथ में बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर कानपुर मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार बिल्हौर एसडीएम रश्मि लांबा मौजूद रही है।तालाब में खिलने वाले कमल गट्टे का फूल सबसे बड़ा सुंदरीकरण आकर्षण तालाब की शोभा बढ़ाता है।
बुधवार को डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया की जनपद के खेरेश्वर मंदिर धाम में गंधर्व तालाब सुंधरीकरण के लिए सरकार से कई लाख रुपए स्वीकृत हुए थे जिसको लेकर सुंदरीकरण का कार्य पूर्णतया चलकर सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण कर उद्धघाटन किया गया है
सीडीओ ने बताया की विकास के तहत खेरेश्वर मंदिर धाम को पर्यटन स्थल के रूप में ज्यादा विकाश किया जायेगा जिससे श्रमण मास के मेले में आस पास के 20 जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए सुंदरता आकर्षण केंद्र बनेगा।
डीएम के साथ मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ब्लाक प्रमुख शुभम बाजपेई खंड विकास अधिकारी एसएन कश्यप मंडल अध्यक्ष अनुराग शुक्ला मन्नी त्रिवेदी सीपू शुक्ला मनोज गोस्वामी रवि अमित वर्मा छोटू कटियार (सर्वेश कुमार वर्मा ग्राम प्रधान मानपुर) आदि उपस्थित रहे थे। काकुपुर गांव की गौशाला में गौपाल महिला विमला पाल पत्नी किशन लाल पाल ने डीएम से शिकायत पत्र देकर 4 माह से वेतन न आने की शिकायत की है
*डीएम विधायक ने स्ट्रीट लाईट का उद्धघाटन किया*
सरकार कि मंशा से लगभग 50 लाख रुपए की लागत से स
खेरेश्वर मंदिर धाम से लेकर गंगा तट तक स्ट्रीट लाईट लगवाई गई थी डीएम विशाख जी अय्यर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने उद्धघाटन किया है डीएम ने बताया की सरकार की तरफ से लाईट लगाने के प्रोजेक्ट की धनराशि स्वीकृत हुई थी जिसको लेकर स्ट्रीट लाईट लगवाई गई है विधायक के अथक प्रयास के बाद स्ट्रीट लाईट लगवाने की धनराशि स्वीकृत हुई थी देर रात और प्रातः सुबह गंगा स्नान करने वेल श्रद्धालुओ के लिए बड़ी सुविधा होगी।
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!