September 29, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

कानपुर08अगस्त2021*सफल आंदोलन के लिए सभी सम्मानित साथियों का आभार

कानपुर08अगस्त2021*सफल आंदोलन के लिए सभी सम्मानित साथियों का आभार

माननीय बुंदेलखंड प्रभारी #कौशल_वाल्मिकी_जी के नेतृत्व में आज भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली में हुई 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना के लिए भीमा आर्मी व आजाद समाज पार्टी के हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और एक बड़े आंदोलन का आगाज भी किया। उस बच्ची को न्याय दिलाने के लिए। कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर चक्का जाम कर दिया।
और यह आगाह किया कि भारत में किसी भी महिला व बच्ची के साथ बलात्कार जैसी घटना होगी तो भीम आर्मी सदैव उसके लिए खड़ी होगी।

जिसमें मौजूद रहे।
*भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कानपुर ओपी गौतम, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष असलम राज जी, सभांग प्रभारी डॉ सुहैल चौधरी, सीजन सिद्दीकी जी जिलाध्यक्ष लीगल सेल महिला विंग जिलाअध्यक्ष तन्या दिवाकर जी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोज दिवाकर जी, करन वाल्मिकी, संतोष दादा, नितिन खन्ना, मोहित पहेलवान जी, आदि सम्मानित जुझारू कार्यकर्ता मौजुद रहे*।।
अरविंद कुमार बाल्मीकि यूपी आज तक रिपोर्टर घाटमपुर कानपुर नगर

Taza Khabar