April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर07फरवरी*कानपुर क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही मिलेगा विजिटर गैलरी का तोहफा*

कानपुर07फरवरी*कानपुर क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही मिलेगा विजिटर गैलरी का तोहफा*

कानपुर07फरवरी*कानपुर क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही मिलेगा विजिटर गैलरी का तोहफा*

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कानपुर में ग्रीन पार्क स्टेडियम, क्रिकेट के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध स्टेडियमों में से एक है, जिसका क्रिकेट के क्षेत्र में 70 से अधिक वर्षों का गौरवशाली इतिहास रहा है इसका और “क्रिकेट” के विकास में अविस्मरणीय योगदान रहा हैं। इस स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ही देश-विदेश की कई अन्तर्राष्ट्रीय टीमों ने भी विभिन्न रिकॉर्ड बनाकर कई कीर्तिमान भी स्थापित किये हैं।

वर्तमान में यह स्टेडियम क्रिकेट के अलावा, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, हॉकी और जिम जैसी कई अन्य खेल सुविधाओं की भी मेजबानी कर रहा है।

ग्रीन पार्क के इस अविस्मणीय और अनोखे इतिहास को लोगों के दिलों में जीवन्त बनाये रखने तथा क्रिकेट के यादगार पलों को पुनः जीने के लिए, कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने खेल विभाग के सहयोग से ग्रीन पार्क स्टेडियम में “विजिटर गैलरी” की स्थापना की है।

इसके प्रथम चरण में प्रदर्शन/संग्रहालय हॉल, ऑडीओ-विजुअल रूम, क्रिकेट कैफे, गेस्ट रेस्टोरेंट, सोवेनीयर शॉप, खिलाडियों के लिए चार बडे कमरें, सार्वजनिक शौचालय, सेल्फी प्वाइंट व पार्किग सुविधा इत्यादि की सुविधा है, जो पूर्ण रूप में तैयार है। इसके अतिरिक्त इसके द्वितीय फेज का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो गया है और अन्तिम रूप (फाइनल टच) दिया जा रहा है, जिसे इस सप्ताह के अन्त तक उद्घाटन के लिए तैयार कर लिया जायेगा।

दिनांक 19-02-2022 को इसे आम जनमानस के लिए खोलने की तैयारी किया जा रहा है।

इसे आम जनमानस के लिए समय पर खोलने हेतु की जा रही तैयारियों की जांच करने और उन्हें शीघ्र पूरा कराने के लिए आज मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, कानपुर स्मार्ट सिटी लि0, श्री अमित पाल क्रीड़ा अधिकारी एवं गैलरी की डेवलपमेंट टीम के साथ कार्य स्थल का दौरा किया गया।

*निरीक्षण की टिप्पणी, अवलोकन के महत्वपूर्ण बिन्दु एवं दिये गये निर्देश निम्न हैः-*

1- ग्रीन पार्क में क्रिकेट के 70 वर्षों के इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए इसमें दो “आगंतुक दीर्घा और संग्रहालय” बनायी गयी है, जिसमें क्रिकेट जगत से जुड़ी अनेक यादों को संजोया गया हैं। इसके प्रथम चरण में निर्मित संग्रहालय पूर्ण रूप में तैयार एवं सुसज्जित है।

द्वितीय चरण में बने संग्रहालय का काम भी पूर्ण हो चुका है, जिसे फाइनल टच दिया जा रहा है। इसमें क्रिकेट से जुड़ी सामग्रियों को 6 अलग-अलग सेक्शनों में प्रदर्शित किया जायेगा। उदाहरण के तौर पर इसके इण्ट्री गेट की बायी दीवार पर प्रथम सेक्शन में महिला क्रिकेट, द्वितीय और तृतीय सेक्शन में ताम्रपत्र से निर्मित छायाप्रतियां, चतुर्थ और पंचम सेक्शन में उ0प्र0 क्रिकेट से जुड़ी सामग्रियां तथा छठें सेक्शन में रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज से जुड़ी यादों को संजोया जायेगा।

2- आयुक्त ने उप निदेशक खेल को संग्रहाल में प्रदर्शित की जाने वाली सामग्रियों को उनकी रियल टाइम में उस समय की यादों को जीने के लिए उनका नाम, इतिहास इत्यादि से जुड़े कन्टेट को संक्षिप्त में प्रदशित करने और उसका परीक्षण कर 1 सप्ताह में पूर्ण रूप में तैयार करने को कहा।

3- विजिटर गैलरी में 22 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता का एक दृश्य-श्रव्य कक्ष (थिएटर टाइप रोटेटिंग सीट्स) है। इसे पूर्ण रूप से तैयार कर लिया गया है। यह कक्ष ग्रीन पार्क के क्रिकेट इतिहास के 70 वर्षों के बारे में 15 मिनट का एच0डी0 वीडियो दिखाएगा।

4- इसमें एक “क्रिकेट कैफे और पुस्तकालय“ होगा, जो क्रिकेट से संबंधित सभी पुस्तकों को प्रदर्शित करेगा और टी एंड ड्राई स्नैक्स काउंटर भी होंगे। इस पुस्तकालय में क्रिकेट प्लेयर्स एवं अन्य द्वारा लिखी गयी पुस्तकों, उनसे जुड़ी मैग्जीन्स के साथ ही खेल जगत से जुड़े विशेष अखबार को प्रदर्शित किया जायेगा।

5- इस दौरान आयुक्त ने ग्रीन पार्क परिसर में तैयार किये जा रहे बैड मिन्टन और टेबिल टेनिस कोर्ट तथा आधुनिक जिम का भ्रमण किया और इसे कार्यदायी संस्था के द्वारा निर्धारित समय के अन्दर तैयार कराने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये।

6- आयुक्त ने नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी को बैड मिन्टन कोर्ट के मुख्य द्वार व प्रवेश परिसर को विकसित करने, इण्टर लाकिंग कराने के साथ ही चिन्हित स्थल पर ग्रीन पैच (लैंड स्कैपिंग) तैयार करने को कहा।

7- आयुक्त द्वारा ग्रीन पार्क विजिटर गैलरी के लिए स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत एक वेबसाइट भी तैयार करायी जा रही है, जिसका प्रयोग कर व्यक्ति विजिटर गैलरी से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

About The Author

Taza Khabar