कानपुर07दिसम्बर23*कानपुर ग्रामीण के बरीपाल मंडल के कुरसेड़ा ग्राम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आगमन
कानपुर ग्रामीण के बरीपाल मंडल के कुरसेड़ा ग्राम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आगमन पर आज आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी भाई-बहनों से संवाद किया।
इस कार्यक्रम में खेती के विकास सुनिश्चित करने की दिशा में ‘ड्रोन योजना’ के तहत खेत में ड्रोन द्वारा उर्वरक छिड़काव का भी प्रयोग दिखाया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’, ‘आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ और ‘पीएम स्वनिधि योजना’ के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।
‘विकसित भारत’ के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने जा रहीं इन सौगातों के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बहन स्वप्निल वरुण, ग्राम प्रधान अंजू देवी व आदित्य पाल एवं जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
भागलपुर26अप्रैल2025*मुख्य सचिव, बिहार सरकार ने भागलपुर में अनेकों साधन,योजनायें उपलब्ध कराने की बात की।
भागलपुर26अप्रैल25*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम और एसएससी ने रेलवे स्टेशन का किया मुआयना*
भागलपुर26अप्रैल2025*उप: – चिकित्सा सहायता घायल व्यक्ति।