कानपुर07अगस्त*खेरेश्वर महादेव सेवा समिति संगठन द्वारा 13 वां विशाल भंडारे में थाना प्रभारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
कानपुर।शिवराजपुर खेरेश्वर मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन कर भक्तो को प्रसाद वितरण किया।
रविवार को खेरेश्वर महादेव सेवा समिति के संगठन ने भक्तो के लिए 13 वां विशाल भंडारे का आयोजन किया।संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र पोरवाल ने बताया की श्रमण मास के आखिरी सोमवार को हर वर्ष भक्तो के लिए संगठन की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।जिसमे हजारों भक्तों को बैठाकर भंडारे का प्रसाद वितरण किया जाता है।
विशाल भंडारे के साथ सेवा समिति के सगठनों द्वारा भजन संध्या अलौकिक सुंदर सुंदर झाकियों का प्रोग्राम रखा गया जिसमे झाकियों के गानों से भक्तो का मन मोहित कर लिया था।झाकियों में भगवान भेलेनाथ का तांडव तथा गौरा रानी का भांग पिसना आदि गानों पर झाकिया दिखाई गई। शिवराजपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह परिहार को स्टेज पर प्रतीक चिन्ह देकर सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र पोरवाल महामंत्री अभिषेक जैन (आशु) सिद्धांत सिंह चौहान कमल अग्रवाल दीपक मिश्र शिवप्रकास अग्निहोत्री पवन अवस्थी नीरज जैन संतोष गुप्ता राहुल शुक्ला अजय पोरवाल प्रतीक महरोत्रा कुलदीप कठेरिया आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।