कानपुर06मई*पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी की सरकार पर बोला हमला..
*_उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप…_*
*_पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव ललितपुर से लखनऊ जा रहे थे , कानपुर में स्थित पीएसआईटी कॉलेज में पार्टी के वर्तमान विधायकों , पूर्व विधायकों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2022 की ऐतिहासिक जीत का धन्यवाद देने के लिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली जीत से कानपुर की जनता एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया…_*
*_पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए कि भाजपा सरकार कंटिन्यूटी सरकार है…_*
*_इसके साथ ही कहा कि चुनाव में किया गया गंगा–यमुना की सफाई का वादा खोखला निकला…_*
*_आज गंगा नदी में पूरी तरह से गंदगी फैली हुई है , साथ ही शहरों में फैली गंदगी , नाला जाम , आवारा जानवरों से यातायात बाधित अन्य प्रकार की समस्याओं से जनता को परेशानी पैदा हुई है…_*
*_बीजेपी की सरकार मुसलमानों को एवं समाजवादियों को परेशान कर रही है , सपा सांसद आजम खान के मामले में समाजवादियों की तरफ से शीघ्र जेल से रिहा होने की कामना करते हैं…_*
*_भाजपा की सरकार जानबूझकर ऐसी समस्याएं पैदा करती है जिससे लोग बुनियादी सुविधाओं की आवाज न उठा सके…_*
*_आम जनता को बैंकों से ऋण लेना महंगा और अपनी रकम पर ब्याज सस्ता मिल रहा है , वहीं बड़ी-बड़ी कंपनियों का मुनाफा अधिक बढ़ा हुआ है…_*
*_कोविड के दौरान बड़ी से बड़ी कंपनियों का मुनाफा कम नहीं हुआ बल्कि बढ़ा है और आम गरीब जनता के लिए डीजल , पेट्रोल , आटा , बिजली , खाने का सामान , तेल , स्टील आदि अनेकों चीजों की महंगाई चरम सीमा पर है और गरीबी की खाई पैदा होती जा रही है , वहीं देश का एक उद्योगपति दुनिया की सूची में शामिल हो गया…_*
*_जनता को अजान और हनुमान चालीसा के मुद्दे पर धकेला जा रहा है भारतीय जनता पार्टी बच गई नहीं तो जनता द्वारा सबक सिखा दिया जाता…_*
*_जनता रोजगार , सुरक्षा , शिक्षा , बिजली , बैंक सुरक्षा , महंगाई जैसे मुद्दों की मार झेल रही है , वहीं प्रदेश में पुलिस की नाकामी से दिनो दिन आम आदमी के साथ शोषण , बलात्कार जैसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं भाजपा सरकार द्वारा पुलिस का प्रयोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए किया जा रहा है तभी पुलिस के द्वारा नए-नए कारनामे कर आम जनता को परेशान किया जा रहा है…_*
*_ललितपुर की घटना हो या बरेली की घटना का जिक्र कर अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है समाजवादी की मांग पर ही ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है , वहीं लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों को भी लगातार उत्पीड़न कर मुकदमे एवं पीड़ित करने के मामले आ रहे हैं…_*
*_कानपुर पुलिस द्वारा पत्रकार को नंगा कर पीटने की वीडियो वायरल होने पर कानपुर बदनाम हुआ , कानपुर पुलिस द्वारा ऐसा कृत्य करने से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है…_*
*_प्रदेश की भाजपा सरकार जनता को डरा कर काम कर रही है जिससे आम जनता अपनी बात कहने से डर रही है…_*
*_आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक अमिताभ बाजपेई , विधायक इरफान सोलंकी , वरुण यादव एडवोकेट , प्रशांत तिवारी उर्फ पारुल , नीरज , अर्पित यादव , राजू खान , शैलेंद्र वर्मा राहुल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे…।_*
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग