कानपुर06अगस्त23*मेथोडिस्ट स्कूल कैंट की student सारा फरहान ने अमृत भारत स्टेशन ( उत्तर मध्य रेलवे) प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान।
जरूरी नही रौशनी चरागों से हो, बेटियाँ भी घर मे उजाला करती है मेरी बेटी सारा फरहान 9th clss में मेथोडिस्ट स्कूल कैंट की student है अमृत भारत स्टेशन ( उत्तर मध्य रेलवे)ने आज से दो दिन पहले essay प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे cbse और icse बोर्ड (class 9th to class 12th) के सभी स्कूलों के बच्चों ने भागीदारी की इस प्रतियोगिता में सभी स्कूलों से 1-1 बच्चों को चुना गया इसके बाद रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने उन चुने हुए बच्चों में से मेरी बेटी को(1st rank प्रथम स्थान) दिया मेरे लिए और हम सबके लिए खुशी की बात है आज दिनांक 6 अगस्त दिन रविवार को सुबह 10 बजे सेंट्रल स्टेशन कानपुर के नव निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया गया जिसके मंच से मेरी बेटी सारा फरहान ने स्पीच दी और मंच पे मौजूद माननीय सांसद सत्यदेव पचौरी जी,माननीय सांसद देवेंद्र सिंह भोले जी,माननीय राकेश सचान जी,,(कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) माननीया महापौर प्रमिला पांडेय जी ,माननीय विधायक सुरेंद्र मैथानी जी,माननीय विधायक अरूण पाठक जी ,माननीय विधायक सलिल विश्नोई जी उपस्थित रहे मेरी बेटी सारा फरहान को हिमांशु बड़ोनी ( मंडल रेलवे प्रबंधक, प्रयागराज) ने सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया हम सभी का पूरे परिवार की तरफ से शुक्रिया अदा करते है
*ब्यूरो प्रमुख रेहान खान की खास रिपोर्ट*
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*