[06/10, 8:07 am] Monu shivrajpur: अलीगढ़। जीएसटी कार्यालय पर CBI टीम ने मारा छापा,टीम ने सभी अधिकारियों के मोबाइल किए जब्त,भ्रष्टाचार की शिकायत होने पर सीबीआई की रेड,सिविल लाइन के केंद्रीय GST कार्यालय का मामला.
[06/10, 8:08 am] Monu shivrajpur: *महाराष्ट्र*
*मुंबई के गोरेगांव में G+5 बिल्डिंग में आग लगने से 6 लोगों की मृत्यु हई, 2 अन्य लोगों की हालत गंभीर है।*
[06/10, 8:10 am] Monu Shivrajpur Villhaur: *कन्नौज*
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज कन्नौज जाएंगे
आज आज सुबह 9 बजे पहुंचेंगे अखिलेश यादव
पूर्व सपा MLA अनिल दोहरे को श्रद्धांजलि देंगे
अनिल दोहरे के परिजनों से मुलाकात करेंगे अखिलेश
बीमार चल रहे अनिल दोहरे का कल हुआ था निधन
पूर्व MLA का शव पहुंचा कन्नौज, आज अंतिम संस्कार
[06/10, 10:08 am] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग
काकादेव क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा जुए का संचालन ।
पुलिस सुस्त जुआड़ी फ़िर से दिखने लगे दुरुस्त ।
पूर्व पार्षद जुआड़ी के लिए जुआड़खाने का करते हैं इन्तज़ाम एवज में लेते है मोटी रकम ।
हिस्ट्रीशीटर छोटे नेपाली 2 बजे के क़रीब उतारबाज़ी करते हैं चालू ।
शातिर अपराधी राजू परवल सजवा रहा जूए की फड़ ।
शातिर अपराधी देव राजन करिया फड़ से बटोरता हैं मोटा रुपया ।
क्षेत्रीय पुलिस का हैं संरक्षण पर बनी रहती हैं अनजान ।
जुआ खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
[06/10, 11:43 am] Anuj Sonkar Knp: *कानपुर नगर की कमिश्ननरेट यातायात पुलिस*
कानपुर नगर की यातायात पुलिस कर रही है। पत्रकारों से अभद्र व्यवहार अभद्र भाषा शैली का उपयोग सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल चौथे स्तम्भ की धज्जियां उड़ा रहे हैं अभद्र टिप्पणियों के साथ आसामान्य कृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं।
ट्राफिक कर्मी
*(फीर से याद आई महिला अधिकारी यातायात डीसीपी रवीना त्यागी)*
रवीना त्यागी जी के कार्यकाल में सब कुछ सामान्य था।
उनके अन्य जनपद के स्थानांतरण के कारण खुल कर उत्पात मचा रहे है ट्रैफिक कर्मी।
क्या ट्रैफिक कर्मियों की कोई उच्चाधिकारी लेगा सुध या यूं ही मनमानी करेंगे ट्रैफिक कर्मी।
देखना होगा कि इस मामले को संज्ञान में लेकर क्या कार्रवाई करेंगे उच्च अधिकारी।
[06/10, 11:48 am] Monu shivrajpur: *हिमाचल प्रदेश में पहली बेटी होने* *पर 2 लाख, दूसरी होने पर* *1 लाख*
*रुपए मिलेंगे*
◆ CM सुखविंदर सिंह सुखु का बड़ा ऐलान
◆ कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम ।
[06/10, 11:48 am] Monu shivrajpur: *कर्नाटक कांग्रेस का बड़ा फ़ैसला, निकाय चुनाव में OBC को 33% आरक्षण देने का ऐलान किया ।*
[06/10, 11:48 am] Monu shivrajpur: *सरकारी विभागों में कॉन्ट्रैक्ट नौकरियों में भी आरक्षण मिलेगा. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ये जानकारी दी. केंद्र ने बताया कि सरकारी विभागों में 45 दिन या उससे अधिक की अस्थायी नियुक्तियों में SC/ST/OBC आरक्षण दिया जाएगा*.
[06/10, 11:49 am] Monu shivrajpur: खबर कानपुर देहात सें….
*मामूली विवाद में कानपुर देहात में डबल मर्डर*
*2 भाइयों की बेरहमी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या,मारपीट में 5 लोग गंभीर घायल हैलट कानपुर में भर्ती*
*गजनेर के शाहजहांपुर निनायां गांव में खाली जगह पर पिकअप खड़ा करने को लेकर हुआ विवाद*
*आईजी,एडीजी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद*
[06/10, 11:51 am] Monu shivrajpur: *”संसद में अपमानजनक बयान देना अपराध नहीं है, बोलने की पूरी आजादी”*
*सुप्रीम कोर्ट ने संसद में अपमानजनक बयानबाजी को अपराध मानने के प्रस्ताव को ख़ारिज करते हुए कहा ।*
[06/10, 11:52 am] Monu shivrajpur: *रोडवेज बसों में महिलाों को पास बनवाने पर 90% किराए में छूट मिलेगी*
महिलाओं को CM गहलोत दी बड़ी सौगात
इससे पहले यह छूट 50% थी
[06/10, 11:58 am] Monu shivrajpur: लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिले संजय निषाद,मंत्री संजय निषाद ने ब्रजेश पाठक से मुलाकात की,MP, छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ना चाहती है निषाद पार्टी,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ में सीट चाहते हैं संजय निषाद.
[06/10, 12:32 pm] Monu shivrajpur: इटावा
➡️सैफई में आज शांति हवन पाठ का आयोजन
➡️रामगोपाल यादव के भाई अतर सिंह का हुआ था निधन
➡️सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई में मौजूद
➡️सैफई आवास पर रामगोपाल, शिवपाल यादव मौजूद
[06/10, 12:33 pm] Monu shivrajpur: कानपुर।ब्रेकिंग चौबेपुर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे महिला के साथ हुयी लूट
बैग काट निकाले लाखो रुपये
पूरा मामला बैंक परिसर के अंदर का
पीड़ित महिला पुष्पा पत्नी जसवंत सिंह निवासी मसखरा बता रहीं है
खेत। बेच के मिले पैसे बैंक मे जमा करने आयी थी महिला
मामला थाना क्षेत्र चौबेपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का
पीड़ित का नंबर –
9455938307
[06/10, 12:37 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्यूनोहेमेटोलॉजी (ISBTI), ट्रांसकॉन 2023 के 48वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया।
उन्होंने कहा, “कोविड के आने के पहले आधा उत्तर प्रदेश ऐसा था जहां ICU का एक भी बेड नहीं था लेकिन जब विकास किया गया तो उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में यह सुविधा देने में सफलता प्राप्त हुई।”
[06/10, 12:43 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: लखनऊ – CM योगी ने ‘TRANSCON 2023’ का शुभारम्भ किया , होटल क्लार्क में ISBTI और केजीएमयू का कार्यक्रम , डॉक्टरों को सीएम योगी ने किया सम्मानित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, यूपी में 25 करोड़ लोग रहते हैं , ये पुरस्कार लोगों को प्रेरणा प्रदान करेगा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना लक्ष्य, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना जरूरी है , रक्तदान के लिए जागरुकता जरूरी है, कोरोना काल में बेहतरीन काम हुआ , आज भी अस्पतालों में ब्लड की कमी है, हेल्थ सेक्टर में रोज नए-नए बदलाव हो रहे, ब्लड देने से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है, ब्लड की कमी को बहुत जल्द दूर करेंगे, हम हर टेक्नोलॉजी को अपनाएंगे.
More Stories
कौशाम्बी3अगस्त25*कच्चा मकान गिरने से मां बेटी की मौत दूसरी बेटी गंभीर घायल*
प्रयागराज3अगस्त25*रिहायशी इलाकों में गंगा की बाढ़ ने मचाई तबाही?
लखनऊ3अगस्त25* यूपी भाजपा प्रदेश संगठन की बड़ी बैठक सम्पन्न*सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में मौजूद रहे.