August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर05नवम्बर*दीपोत्सव स्पेशल कानपुर में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया

कानपुर05नवम्बर*दीपोत्सव स्पेशल कानपुर में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया

कानपुर05नवम्बर*दीपोत्सव स्पेशल कानपुर में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया

दीपोत्सव स्पेशल कानपुर में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया पटाखों की गूंज ने कई हानिकारक कीटाणुओं को मारा पर जीका वायरस को परास्त नहीं कर सका जीका का विस्फोट आज के दिन भी जारी है लगातार दिन पर दिन मरीज बढ़ते जा रहे हैं और इसका ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है एक मरीज से आज 80 मरीज हो चुके हैं इससे स्वास्थ्य विभाग मैं हड़कंप मच चुका है क्योंकि इसके स्रोत का पता नहीं चल पा रहा है स्वास्थ विभाग की टीमें लगातार जांच पर जांच कर रही है एंटी फागिँग हर उस जगह पर डाल रही है जहां जगह संवेदनशील है और जहां ज्यादा मच्छर है लोगों ने इस वायरस की गंभीरता को समझते हुए दिवाली काफी हद तक शांतिपूर्ण व सादगी से बनाई प्रशासन ने पूर्ण सहयोग दिया हर जगह पुलिस तैनात थी ताकि कोई शांति भंग ना कर सके गृहप्णियों ने अपने पतियों वा बच्चों को मना किया कि वह घर से बाहर ना निकले पूजा करने के बाद घर में ही दिवाली का प्रकाश उत्सव मनाया गया बस थोड़ी बहुत पटाखे छुड़ाए गए माननीय मुख्यमंत्री जी का भी यह निर्देश था कि भीड़भाड़ वाले स्थान पर खडे ना हो ताकि लोग त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से बना सकें

Taza Khabar