July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर04दिसम्बर23*स्वराज वृद्धाआश्रम ने 17 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।*

कानपुर04दिसम्बर23*स्वराज वृद्धाआश्रम ने 17 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।*

कानपुर04दिसम्बर23*स्वराज वृद्धाआश्रम ने 17 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।*

*कानपुर महानगर:* पनकी के गडरियनपुरवा मिर्जापुर में स्थित स्वराज वृद्धाश्रम ने 17 वां स्थापना दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह के साथ भजन कीर्तन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं कपड़े, फल, मिठाई का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कानपुर कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायिका नीलिमा कटिहार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । साथ ही सैकड़ों बुजुर्गों का सम्मान पत्र देकर उन्हें गर्म कपड़े फल व मिष्ठान वितरित किए गए । विधायिका नीलिमा कटियार ने आश्रम ओल्ड एज होम के 17 वर्ष पूरे होने पर बुजुर्गों को बधाई दी । उन्होंने कहा वृद्धो की सेवा ही सही मायने में ईश्वर सेवा है उन्होंने कहा वृद्ध समाज की अनुपम धरोहर हैं । इनकी सेवा ईश्वर की सेवा जैसी है । वृद्धजनों का हमें सम्मान करना चाहिए तथा उनके आशीर्वाद व ज्ञान युवा पीढ़ी को सीखना चाहिए वही स्वराज वृद्धाश्रम की संरक्षक विनीता भाटिया ने बताया आश्रय में वर्तमान में ओल्ड एज होम मे 47 बुजुर्ग पुरुषो व महिला की सेवा की रही है । शहर की समाज सेविका मेरी माँ स्वर्गीय मंजू भाटिया के द्वारा 17 वर्ष पहले इस स्वराज वृद्धाश्रम की स्थापना की थी । उनके देहांत के बाद यह 17 वां स्थापना दिवस धूम – धाम से मनाया गया है । जिसका लक्ष्य है आने वाले समय में वेसहारा बुजुर्गों को हमेशा आश्रय मिलेगा । समाज से जुड़े हुए बहुत से लोग इसमें सहयोग प्रदान करते हैं इस मौके पर प्रमुख रूप से अरुण पुरी, निर्मल कपूर, अतुल मेहता, सरला कटियार, सुमित मखीजा, अमित भाटिया , सहित संस्था के सदस्यगण भी उपस्थित रहे ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.