December 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर04दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कानपुर04दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[04/12, 1:04 am] +91 87952 77777: *दुबई से पुर्तगाल भागेंगे हाजी वसी और शातिर अब्दुर्रहमान!*

*मुकदमों से निजात पाने को भूमाफिया हाजी वसी आजकल हाईकोर्ट और दिल्ली तक के चक्कर काट रहा है। एक बार खुद पर और बेटों पर मामले हल्के हुए नहीं की विदेश भागने की फिराक में है, शहर के लोगों की संपदा जमकर लूटी है इसने। तबलीक जमात के ठेकेदारों और कई धार्मिक नेताओं तक का पैसा अपने काम में लगा रखा है हाजी वसी ने, उसी को वापस पाने के चक्कर में इसकी सहायता करने पर मजबूर है उसके समाज के ताकतवर लोग*

*कानपुर।* एक पूरे हाते पर कब्जा करने के लिए 3 जून, 2022 को नई सड़क पर दंगा करवाने के बाद, संगीन आरोपों में जेल भेजे जाने के बावजूद, शासन -प्रशासन ने आखिर क्यों कुख्यात भूमाफिया हाजी वसी और उसके शातिर पुत्र अब्दुर्रहमान की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं खंगाली? आखिर सबसे बड़े ये भूमाफिया बाप-बेटे दुबई सहित कई मिडिल ईस्ट देशों की लगातार यात्राएं क्यों करते रहे हैं? इनके पासपोर्ट कौन से पतों से बने हैं और इन बाप बेटों के पासपोर्ट पर कौन-कौन से देशों के वीजा स्टांप लगे हैं, जनता को इन कुख्यातों के बारे में ये जानने का पूरा अधिकार है! उपलब्ध तथ्यों के अनुसार दंगा कराने पर फंसने की आशंका के चलते हाजी वसी और अब्दुर्रहमान परिवार समेत दुबई और फिर वहां से पुर्तगाल भागने की फिराक में थे। जानकारों का यहां तक कहना है की हाजी वसी और बेटे अब्दुर्रहमान ने सऊदी के रियाद और दुबई में करोड़ों की कई संपत्तियां लीज पर ले रखी हैं। पुर्तगाल समेत एक ऐसे देश में बोगस कंपनियों में निवेश कर रखा है, जिस देश से भारत की प्रत्यर्पण संधि नहीं है। बिल्कुल अबु सलेम की तरह…वैसे बता दें कि एक नामचीन मुस्लिम कालेज के ट्रस्ट और अरबों की जमीन पर कब्जा किए चमनगंज के एक शातिर ने ही बाप बेटे को दुबई से पुर्तगाल भागने की तरकीब सुझाई है। कालेज ट्रस्ट पर कब्जा जमाये वो कुख्यात बदमाश खुद भी ऐसा ही करने वाला है।
——————————
[04/12, 6:45 am] +91 82993 77619: *BREAKING kanpur nagar*

शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बिरैचामऊ में एक सख्श की हुई हत्या

हत्या होने से क्षेत्र में फैली सनसनी

पुलिस को दी गई सूचना,जांच में जुटी पुलिस

शिवराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरैचामऊ गाँव की घटना

घटना स्थल पर पुलिस तैनात

एक आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में

मृतक का नाम प्रकाश पाल
[04/12, 8:38 am] +91 79056 99072: लखनऊ

उत्तर प्रदेश में मौसम ने लिया करवट ।।

लखनऊ में देर रात से जोरदार बारिश सुबह भी लगातर जारी ।।

बर्फीली हवाओं के साथ सर्द हुआ मौसम ।।

बारिश से बदल रहा मौसम का मिजाज

राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में हो रहीं भारी बारिश ।।

मौसम विभाग ने यूपी में बारिश का अलर्ट।।
[04/12, 9:56 am] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग

खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर।

गैस सिलेंडर फटने से घर मे लगी आग।

आग से घर की ग्रहस्थी जलकर हुई खाक।

खाना बना रही महिला व उसकी पुत्री बाल बाल बची।

साढ़ थाना क्षेत्र के शिरम्मनपुर का मामला।
[04/12, 9:56 am] Monu shivrajpur: *कानपुर देहात ।*

*पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी*

*महिला थानाध्यक्ष मोनू शाक्या से बदमाशों ने की मुठभेड़*

*पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़,एक बदमाश के पैर में लगी गोली*

*पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशो को रोकने का किया था प्रयास,जिससे बदमाशो ने पुलिस टीम पर किया था फायर,*

*पुलिस की जबाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश हुआ घायल*

*पुलिस ने बदमाश के साथी को भी किया गिरफ्तार,शातिर बदमाश चंद्रशेखर पर दर्ज है कई जिलों के थानों में दर्जनों मुकदमे*

*देवराहट थाना क्षेत्र के नागिना मोड़ के समीप बाम्हरौली रोड पर हुई मुठभेड़*
[04/12, 9:56 am] Monu shivrajpur: *NCRB ने साल 2022 की अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है।*

महिलाओं, बच्चों, एससी/एसटी और साइबर अपराधों के खिलाफ अपराध बढ़े।

देशभर में दुर्घटनाओं, आत्महत्याओं और अचानक मौतों में वृद्धि देखी गई है।

देश भर में “अचानक हुई मौतों” की संख्या में 11.6% की वृद्धि हुई है।
[04/12, 9:56 am] Monu shivrajpur: तीन राज्यों में बीजेपी को मिली शानदार जीत के बाद डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर सनातन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सनातन पर दिए गए बयान पर मैं माफी नहीं मागूंगा. मैं कोई माफी नहीं मांगने वाला क्योंकि मैं स्टालिन का बेटा हूं और करूणानीधि का पोता  हूं. मैं वही follow कर रहा हूं जो उनकी ideology है.’
[04/12, 10:06 am] +91 79913 76136: *बिग ब्रेकिंग/कानपुर (शिवराजपुर)*

बेमौसम बारिश से गाँवो में खोदी गयी सड़को की मिट्टी से बढ़ी फिसलन, कई गिरकर चोटिल।

हर घर जल-नल योजना के गड्ढे कर ठेकेदार ने छोड़ा अधूरा कार्य, रिमझिम बारिश से चलना दूभर।

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में हर घर जल।

हर घर नल योजना जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चल रही है।

गौरतलब है कि कम्पनी ने कई छोटे-छोटे ठेकेदारों को अलग-अलग ग्राम पंचायत में कार्य करवाने का ठेका दे रखा है।

ग्राम पंचायत शाहपुर कामा गाँव में जगह-जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों ने ग्रामीण लोगों का जीवन दूभर कर दिया है।

पिछले 6 माह से क्षेत्र में प्रधानमंत्री नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही है।

तब से लोगों को कीचड़ व गढ्ढे भरे रास्ते पर चलने मजबूर होना पड़ रहा है।

इस योजना से लोगों को भविष्य में पानी मिले या न मिले फिलहाल अच्छी सडक़ को पूरी तरह चौपट कर दी है।

पाइप लाइन बिछाने ठेकेदार ने गाँव में जेसीबी से खुदाई करा दी थी।

जिससे मजबूती से बनी गांव की रोड उखड़ गई। अब लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

खोदी गई सड़क पर बने गढ्ढे व अचानक बारिश के कारण संपर्क मार्ग पर चलना दूभर हो गया है।

शिवराजपुर क्षेत्र के शाहपुर कामा गाँव का मामला।
[04/12, 10:30 am] Monu shivrajpur: कानपुर। *थाना साढ़ अन्तर्गत गैस सिलेंडर में लगी आग प्रकरण अपडेट-*

प्रकरण में अवगत कराना है कि ग्राम सीरमनपुर थाना साढ में कल दिनांक 03.12.2023 को समय करीब 20:30 बजे श्री छोटेलाल दिवाकर पुत्र स्वर्गीय नारद प्रसाद दिवाकर के घर गैस सिलेंडर में आग लग गई है मौके पर छोटे लाल दिवाकर व उनकी पत्नी महावीरा उनके पुत्र अशोक कुमार उनकी बहू पूजा व दो बच्चे व 7 बकरियां घर में मौजूद थी मौके पर कोई भी जनहानि नहीं हुई है केवल धन हानि हुई है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है थाना पुलिस के सहयोग एवं फायर सर्विस की मदद एवं गांव वालों की मदद से आग को बुझा लिया गया था नुकसान के संबंध में संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.