कानपुर04जुलाई* दुकान संचालन योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रण*
*कानपुर नगर, दिनांक 04 जुलाई, 2023 (सू0वि0)*
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री विनय उत्तम ने बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांगजन जो अपना स्वतः रोजगार कर आत्मनिर्भर बनना चाहते है, को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दुकान संचालन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फार्म आंमत्रित किये जा रहे है। दुकान संचालन योजना के अंतर्गत पात्र दिव्यांगजन रू0 10,000/- की धनराशि स्वीकृत की जाती है, जिसमे रू0 7,500/- ऋण 4 प्रतिशत साधारण व्याज पर एवं रू0 2,500/- अनुदान दिया जाता हैं।
उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक/पात्रता रखने वाले (किसी आपराधिक अथवा आर्थिक मामलो मे सजा न पाए हो तथा जिनके विरूद्व किसी प्रकार की सरकारी धनराशि देय न हो) के आवेदन पत्र निम्न अभिलेखों के साथ वेवसाइट-http://divyangjandukan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिये आवेदक की दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला नवीनतम फोटो, आवेदक का आयु प्रमाण प्रमाण पत्र जिसमे जन्मतिथि का अंकन हो (आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 60 वर्ष से कम), मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर से निर्गत न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (गरीबी रेखा के लिये निर्धारित आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो), जाति प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रतिलिपि, राष्ट्रीयकृत बैक मे संचालित खाता तथा गारन्टर होना चाहिये।
———————-
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट