[03/07, 6:52 pm] +91 94508 97571: हफ्ते भर से पनकी से लापता युवक का युवक का नहर में मिला शव
शव के हाथ पर बने टैटू की पहचान कर परिजनों ने की शिनाख्त
दादानगर के एकता पार्क के पास नहर में बहते मिला शव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजनों का आरोप पुलिस की लापरवाही से गई बेटे की जान
[03/07, 7:22 pm] Monu shivrajpur: *मीडिया अपडेट-*
आज दिनांक 03.07.23 को थाना पनकी के नहर में एक 19 वर्षीय युवक का शव मिला है जिसकी पहचान शिवम पाण्डेय पुत्र महेंद्र कुमार पाण्डेय नि0 इण्डियन ऑयल कॉलोनी, पनकी के रूप में हुयी है। दिनांक 28.06.23 को परिजनों ने थाना पनकी पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी, शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है।
[03/07, 7:36 pm] Monu shivrajpur: *मीडिया अपडेट-*
थाना बिधनू क्षेत्र में स्थित चौकी कुरिया में पढ़ने वाला ग्राम पीपरगवां में एक व्यक्ति द्वारा रात्रि में नीम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था जिसकी सूचना सुबह मिलने पर तत्काल बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची, अगल-बगल के लोगों से जानकारी की गई, कोई शिनाख्त ना होने पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई गई एवं पंचायत नामा की कार्रवाई करते हुए शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया गया था कुछ देर पश्चात जानकारी हुई कि मृतक का नाम अजय चौहान पुत्र बालचंद चौहान निवासी बली चुका थाना पाजी पार जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है मृतक अजय चौहान को उनकी मां ललिता देवी एवं बहन श्रीमती रीना चौहान लेकर करोली आश्रम आए थे करौली आश्रम में इनको दिखाया जा रहा था यह काफी डिप्रेशन में थे जिनके द्वारा रात्रि में नीम के पेड़ पर गले में रस्सी बांधकर लटक गए थे। बाद पोस्टमार्टम परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया जाएगा।
[03/07, 7:39 pm] Monu shivrajpur: फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों के मारी टक्कर
बाइक सवार दोनों व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल
दोनों घायलों को आनन-फानन में सीएचसी कायमगंज में कराया गया भर्ती
जाफर डॉक्टर ने बाइक सवार एक युवक को मृत घोषित कर दिया
गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सीएचसी में कराया गया भर्ती
गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को डॉक्टर ने जिला अस्पताल लोहिया के लिए किया रेफर
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र की अल्लापुर मोड़ के पास का मामला
[03/07, 7:39 pm] Monu shivrajpur: फर्रुखबाबद ब्रेकिंग :–
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
पड़ोसी जनपद और मध्यप्रदेश तक से आये श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ से जगह जगह जाम की स्थिति
सी ओ सिटी प्रदीप कुमार ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान
पुलिस को दिए कड़े निर्देश सुरक्षा व्यवस्था में न हो किसी तरह की लापरवाही
सी ओ सिटी ने बताया सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं 10 नाव पर 1 फ्लड कम्पनी और गोताखोर को तैनात किया गया है
गंगा स्नान पर जिले के प्रमुख घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ पूर्णिमा को वेद व्याजी का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को गुरु पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा कहते हैं.
रात 10 बजे से ही पुलिस ड्यूटी पर हो गई थी तैनात, स्नान समाप्ति तक पुलिस रहेगी तैनात
थाना कादरीगेट के पांचालघाट का मामला
[03/07, 7:39 pm] Monu shivrajpur: फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
चलती रोडबेज बस से गिर कर युवक हुई दर्दनाक मौत
बस में भीड़ होने से युवक खिड़की के पास खड़े होकर कर रहा था सफर
बस चलने पर युवक गिरा, बस से नीचे गिरते ही युबक की हुई मौत
जेब मे मिले आधार कार्ड से हुई पहचान मृतक जनपद अलीगढ़ की नई आबादी का निवासी था मोहम्मद आरिफ
युबक को लोगो ने 108 एम्बुलेंस से सीएचसी कायमगंज में कराया भर्ती
जहा डाक्टर ने युवक को किया मृत घोसित
सुचना मिलने पर पहुंचे युवक के परिजनों का हुआ रो रो कर बुरा हाल हो गया
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अल्हापुर मोड़ का मामला
[03/07, 7:39 pm] Monu shivrajpur: फर्रूखाबाद ब्रेकिंग :–
बटवारे के विवाद में भाई ने भाई को फाबड़े से काट उतारा मौत के घाट
जदुनाथ का अपने भाई शिवराज से बटवारा हो रहा था बटवारा होने के बाद शिवराज का पुत्र चारा काटने बाली मशीन का पहिया खोल ले जाने लगा
बटवारा होने के बाद चारा मशीन के पहिया को ले जाने का जदुनाथ ने विरोध किया तो दोनो पक्षो में कहासुनी होने लगी
अचानक शिवराज उसके पुत्र करन रोहित, अर्जुन, जबर सिंह लाठी डंडे फावड़ा लेकर जदुनाथ पर हमलावर हो गए
आरोपियों ने जदुनाथ को जान से मारने की नियत से फाबड़े के हमला कर दिया
बीच बचाब करने आये भतीजे संजीव को भी घायल कर दिया
आनन-फानन दोनो घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया
जहां उपचार के दौरान जदुनाथ की मौत हो गई, घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया
मृतक के भतीजे ने आरोपियों के विरुद्ध कायमगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है
कायमगंज कोतवाली के नगला कुम्हारी का मामला
More Stories
धनबाद15सितम्बर24*श्रीमद्भागवत के चौथे दिन आज भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन हुआ।
हरिद्वार रुड़की15सितम्बर24* पाकिस्तानियों का जत्था पहुँचा पिरान कलियर
रूडकी15सितम्बर24*राज्यसभा सांसद ने डेढ़ करोड़ रुपये के विकास कार्यो के का किया लोकार्पण