कानपुर03अक्टूबर*नहर में कूदा पति को बचाने के चक्कर में पत्नी ने भी नहर में लगाई छलांग
शिवराजपुर क्षेत्र के टकटौली नहर पर पति पत्नी के विवाद में पति ने नहर में छलांग लगा दी जिसके बाद पति को बचाने के लिए पत्नी ने भी नहर में छलांग लगा दी। नहर के पास जानवर चरा रहे चरवाहों ने नहर में कूदकर पत्नी को बचा लिया मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से पति की तलाश कर रही है।
जनपद औरैया निवासी रिजवान अपनी पत्नी फिजा की सगाई एक वर्ष पूर्व हुई थी।रविवार को एक साथ वीरामऊ ससुराल आ रहे थे। तभी टकटौली गांव के पास से निकली गंग नहर के पुल पर किसी बात को लेकर दोनों कि काफी समय तक कहासुनी होती रही।कुछ मिनटों बाद पत्नी से झगड़कर पुल से छलांग लगा दी।पति को नहर में कूदा देख पत्नी ने बचाने के लिए पुल से पानी छलांग लगा दी।महिला को पानी में कूदते देख आस पास राहगीरों और चरवाहों ने भी नहर में छलांग लगा दी।राहगीरों ने कूदकर फिजा को बाहर निकाला था किंतु युवक का पता नहीं चल सका था।एसओ जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया पति-पत्नी के आपसी विवाद के बाद नहर में कूदे थे ।पत्नी फिजा को बचा लिया गया है। युवक का ढूंढने के नहर में गोताखोरों प्रयास कर रहे हैं।
More Stories
देहरादून10दिसम्बर24*उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझा,
बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*
बाराबंकी10दिसम्बर24*सामूहिक वैवाहिक योजना में परिणय सूत्र में बंधे 206 जोड़े