कानपुर02सितम्बर*बस ने मारी कार को टक्कर, हुई मारपीट
कानपुर। थाना काकादेव के विजय नगर सब्जी मंडी में जाम के रहते एक बस कार से टकरा गई। हालांकि कार में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, बावजूद इसके कार चालक ने बस के डाईवर के साथ जमकर मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस दोंनो लोगों को थाने ले गई।
विजय नगर सब्जी मण्डी में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है जिसके चलते आज एक बस ने कार को टक्कर मार दी। टककर लगने से कार चालक ने बस ड्राइवर को जमकर पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चालकों को थाने ले आयी। वहीं शास्त्री नगर चौकी प्रभारी आंनद पांडेय ने बताया कि वह बाहर थे,सूचना मिली है। दोनो पक्षो को थाने पर लाया गया है मामले की जानकरी करने के बाद कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग